'12-13 सीट से कम कबूल नहीं', झारखंड में सीट शेयरिंग पर RJD ने बढ़ाई इंडिया गठबंधन की टेंशन!
Jharkhand Election 2024: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को ऐलान किया कि झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इस पर राष्ट्रीय जनता दल ने ऐतराज जताया है.
Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के साझेदारों के बीच तकरार सामने आई थी. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस द्वारा विधानसभा की 81 में से 70 सीट पर लड़ने की घोषणा को लेकर शनिवार (19 अक्टूबर) को निराशा जताई थी. वहीं रविवार (20 अक्टूबर) को आरजेडी सांसद मनोज झा का एक और बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि हमें 12-13 सीट से कम स्वीकार नहीं हैं.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि झारखंड में हमारी 18-20 सीट पर मजबूत पकड़ है, 12-13 सीट से कम हमें कबूल नहीं हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य बीजेपी को हराना है, हम इंडिया गठबंधन को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे लेकिन झारखंड में अगर हम अकेले भी चुनाव लड़ेंगे तो 60-62 सीट पर हम इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे.
इससे पहले न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर मनोज झा ने कहा, "आप अंक में फंसे हैं, हम जिताने में लगे हैं, अभी कुछ से फैसलों से फासला है वो भी निपट जाएगा."
इससे पहले शनिवार को आरजेडी की तरफ से मनोज झा ने कहा था कि इंडिया गठबंधन के दोनों घटकों द्वारा सीट समझौते की घोषणा एकतरफा है. उन्होंने स्पष्ट कि किया कि उसने सभी विकल्प खुले रखे हैं.
'हमारे पास सभी विकल्प खुले हैं'
सांसद झा ने कहा, "हमसे विचार-विमर्श नहीं किया गया. हमारे समक्ष सभी विकल्प खुले हैं." उन्होंने कहा कि राजद ने झारखंड में कम से कम 15 से 18 सीट की पहचान की है जहां पर वह अकेले अपने दम पर भारतीय जनता पार्टी को मात दे सकती है. झा ने बताया कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित राजद के वरिष्ठ नेताओं ने रांची में बैठक की.
'अपने समर्थकों की भावनाएं नहीं कर सकते खारिज'
उन्होंने कहा, सीट की घोषणा करने से पहले उचित परामर्श प्रक्रिया का पालन किया जाना चाहिए. कोई भी दल अपने मतदाताओं और समर्थकों की भावनाओं को खारिज नहीं कर सकता. हमारी पर्याप्त ताकत है.
पिछले चुनाव में एक सीट जीती थी RJD
इससे पहले शनिवार (20 अक्टूबर) को दिन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो और कांग्रेस 70 सीट पर चुनाव लड़ेंगे. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने सात सीट पर चुनाव लड़ा था जिनमें से पांच पर वह दूसरे स्थान पर आई थी. पिछले विधानसभा के लिए 2019 में हुए चुनाव में आरजेडी ने एक सीट जीती थी. पार्टी के विधायक सत्यानंद भोक्ता हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में मंत्री हैं.
ये भी पढ़ें
हरियाणा में अपनाई ये रणनीति अब झारखंड में भी लाई BJP, JMM बोली- 'पहले अपने गिरेबान में झांकें'