जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के मददगारों की धरपकड़ तेज, होटल मालिकों को दी गई कड़ी हिदायत
Jammu Kashmir News: पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है और आतंकवादियों के मददगारों की धरपकड़ तेज कर दी है.
Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम हमले के बाद जहां एक तरफ सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों के सफाई के लिए ऑपरेशन छेड़ रखा है वहीं आतंकियों के मददगारों की धरपकड़ तेज कर दी गई है. जम्मू कश्मीर पुलिस अब संवेदनशील इलाके के होटल की जांच में जुटी है.
पहलगाम के गुनहगारों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों में कमर कस ली है. जहां एक तरफ कश्मीर घाटी में आतंकियों के घरों को गिराया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जम्मू में जंगलों में छिपे आतंकियों को ढूंढने के लिए ऑपरेशन तेज किया गया है. इसके साथ ही अब सुरक्षा पर जम्मू के संवेदनशील इलाकों न केवल गश्त कर रहे हैं बल्कि बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के पास के इलाकों में बने होटलों की चेकिंग भी की जा रही है.
सूत्रों की मानें तो पहलगाम हमने के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकियों पर नकेल कस दी है. सुरक्षा बल नाकेबल आतंक क्यों के घरों को मिट्टी में मिला रहे है, बल्कि जम्मू में भी सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ ऑपरेशन छेड़ रखा है.
सुरक्षा बलों को इस तरह की जानकारी मिली है कि आतंकी अब बढ़ते दबाव के चलते अपने-अपने इलाके को छोड़ जम्मू या पड़ोसी राज्यों में जा सकते हैं. इस जानकारी के बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाकों को खंगालना शुरू कर दिया है. सुरक्षा बल यहां के होटल का रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं बल्कि इसके साथ ही इन इलाकों में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे लोगों की चेकिंग भी की जा रही है.
होटल मालिकों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जम्मू पुलिस ने एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है जिसमें इन होटल मालिकों को यह हिदायत दी गई है कि वह रियल टाइम में उनके होटल में आने वाले प्रत्येक गेस्ट की जानकारी पुलिस के साथ साझा करें. इसके साथी होटल के सभी सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करने की बात भी इन होटल मालिकों से की गई है.
इसे भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर फारूक अब्दुल्ला बोले, 'पाकिस्तान समझता है हम मुसलमान हैं तो उनकी...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















