CM उमर अब्दुल्ला बोले, 'कहा था 370 हटने पर आतंकवाद खत्म हो जाएगा, आज भी आतंकी मारे जा रहे'
Omar Abdullah News: उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 2019 में जो कहा गया था और आज की हकीकत में फर्क है. पहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि कई चीजें हैं जिस पर केंद्र सरकार को जवाब देना होगा.

पुंछ में बुधवार (30 जुलाई) को दो आतंकियों के मारे जाने पर जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि ये तो चलता रहेगा. उन्होंने मीडिया से कहा कि आप उनसे सवाल पूछिए जिन लोगों ने 2019 में कहा था कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटने पर सारा आतंकवाद खत्म हो जाएगा. आज 370 को हटाए हुए लगभग छह साल हो रहे हैं. आज भी आतंकवादी मार गिराए जा रहे हैं. तो कहीं न कहीं उस वक्त कहने में और आज की हकीकत में फर्क है.
अहमदाबाद में मीडिया से बात कर रहे थे सीएम अब्दुल्ला
दरअसल, सीएम उमर अब्दुल्ला बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. यहां पर मीडिया ने उनसे ऑपरेशन सिंदूर और दो और आतंकियों के मारे पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी थी.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: J&K CM Omar Abdullah says, "If you look at the last 30-35 years, ever since tourism started, there are three states from where the maximum number of tourists reach J&K- Gujarat, Maharashtra, and West Bengal. My team and I have come here for a tourism… pic.twitter.com/HCQU7En2lf
— ANI (@ANI) July 30, 2025
बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिस पर केंद्र सरकार को जवाब देना होगा- सीएम
संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "चर्चा हो रही है. अच्छी बात है, होनी चाहिए. बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिस पर केंद्र सरकार को जवाब देना होगा. खासकर जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल साहब ने कुछ दिन पहले ये स्वीकार किया कि पहलगाम में इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी का फेलियर रहा. अगर ये फेलियर हुआ तो कोई न कोई तो इसके लिए कसूरवार है."
इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी फेलियर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई- सीएम
सीएम ने मीडिया से बातचीत में आगे कहा, "एक तरफ आतंकवादियों के खिलाफ हमें जो कार्रवाई करनी थी वो तो हमने कर ली. तीन जो पहलगाम के लिए जिम्मेदार थे उनको तो खत्म कर दिया गया है. लेकिन इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी का फेलियर रहा उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उस पर तो लोग सुनना चाहेंगे."
सीएम ने कहा कि पिछले 30-35 सालों में देखें तो जम्मू कश्मीर में जब भी टूरिज्म दोबारा चालू हुई, तीन अहम जगह हैं जहां से लोग कश्मीर आना पसंद करते हैं. सीएम ने कहा कि ये तीन जगह गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल है. गांधीनगर में टूरिज्म पर दो दिनों का इवेंट है, उसी सिलसिले में मैं और मेरे साथी यहां आए हैं. हमें उम्मीद है कि दोबारा गुजरात से अच्छी संख्या में पर्यटक हमारे यहां आना पसंद करेंगे.
Source: IOCL























