पहलगाम हमले को लेकर महबूबा मुफ्ती की बड़ी अपील, 'आइए हम सब एक...'
Pahalgam Terror Attack: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं मीरवाइज साहब के साथ-साथ सभी इमामों और धार्मिक नेताओं से दिल से अपील करती हूं कि वे अपनी दिली दुआओं में पहलगाम पीड़ितों को याद करें.

Kashmir Terror Attack: पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ देशभर के लोगों में गुस्सा है और शोक का माहौल है. इस बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मीरवाइज उमर फारूक साहब को जामिया मस्जिद में नमाज़ की अगुआई करने की अनुमति देना इस गहरे दुख की घड़ी में एक बेहद जरूरी और स्वागत योग्य कदम बताया है. उन्होंने धार्मिक नेताओं से दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की अपील की.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''जब हमारा देश पहलगाम हमले में निर्दोष लोगों की दुखद मौत पर शोक मना रहा है, हम खुद को आस्था में सांत्वना और एकता की तलाश करते हुए पाते हैं. शुक्रवार की नमाज़ के इस पवित्र दिन पर, मैं मीरवाइज साहब के साथ-साथ सभी इमामों और धार्मिक नेताओं से दिल से अपील करती हूं कि वे अपनी दिली दुआओं में पीड़ितों को याद करें. आइए हम सब एक समुदाय के रूप में हाथ उठाकर दिवंगत आत्माओं की शांति, उनके परिवारों को शक्ति तथा हमारे क्षेत्र में स्थायी शांति और स्वास्थ्य के लिए दुआ करें. आमीन.''
Allowing Mirwaiz Umer Farooq sb @MirwaizKashmir to lead prayers at Jamia Masjid is a deeply needed & welcome step in this moment of profound grief. As our nation mourns the tragic loss of innocent lives in the Pahalgam attack we find ourselves seeking solace & unity in faith.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) April 25, 2025
On…
'सिर्फ निर्दोष पर्यटकों पर नहीं, बल्कि कश्मीरियत पर हमला'
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पूरे देश से माफी मांगते हुए कहा था कि यह हमला सिर्फ निर्दोष पर्यटकों पर नहीं, बल्कि 'कश्मीरियत' पर हमला है. उन्होंने कड़ी शब्दों में इस कायराना हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा, ''जो हमला हुआ, वो सिर्फ मासूम पर्यटकों पर नहीं, बल्कि हमारी तहजीब, हमारी पहचान 'कश्मीरियत' पर हमला है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
उधर, जम्मू कश्मीर सरकार ने पहलगाम हमले में मारे गए 26 लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. अधिकारियों ने बताया कि ये फैसला सीएम उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की विशेष बैठक में लिए गए, जो पहलगाम आतंकवादी हमले पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी.
मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को 28 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे जम्मू में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की सलाह देने का भी फैसला किया. मंत्रिमंडल ने इस बर्बर और कायरतापूर्ण कृत्य में निर्दोष लोगों की दुखद मौत और नागरिकों के घायल होने पर गहरा दुख और आक्रोश व्यक्त किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























