Zakir Hussain Bhat Arrest: जैश आंतकी जाकिर हुसैन भट्ट के खुलासे पर कठुआ पुलिस को मिली सफलता, 3 IED और तीन स्टिकी बम बरामद
Jammu Kashmir News: गिरफ्तार जैश आतंकी जाकिर हुसैन भट के खुलासे पर कठुआ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. कठुआ पुलिस ने 3 आईडी और तीन स्टिकी बम बरामद किए हैं.

Kathua Police News: जम्मू कश्मीर के कठुआ में शनिवार को तीन-तीन आईईडी और स्टिकी बम बरामद किए गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) के एक आतंकवादी को दो अक्टूबर को कठुआ से गिरफ्तार किया गया था, उसी के खुलासे के बाद यह बरामदगी की गई.
पुलिस के अनुसार, बिलावर गांव का आतंकवादी जाकिर हुसैन भट उर्फ उमर फारूक विभिन्न सोशल मीडिया ऐप के जरिए पाकिस्तान से सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद के साथ संपर्क में था और उसे जम्मू क्षेत्र में हमला करने के लिए आईईडी और स्टिकी (चिपकाने वाले) बमों की एक खेप मिली थी.
Kathua Police today recovered 3 IEDs and 3 sticky bombs on the disclosure of arrested Jaish terrorist Zakir Hussain Bhat. Further investigation into the case is going on: ADGP Jammu Mukesh Singh
— ANI (@ANI) October 8, 2022
(File Pic) pic.twitter.com/pkYuLuUjgD
पुलिस ने कहा, ‘‘उसे पहले एक मामले में दोषी ठहराया गया था और वह 14 साल के लिए कोट भलवाल जेल में बंद था तथा 2019 में रिहा कर दिया गया था. उसने जेईएम के आतंकवादी फरीद के साथ संबंध विकसित किए थे, जो जम्मू कश्मीर में जेल की सजा काटने के बाद अपने देश पाकिस्तान लौट गया था.’’ उन्होंने बताया कि वह पाकिस्तान स्थित आकाओं के इशारे पर अन्य पुराने आतंकवादियों को अपने क्षेत्र में शामिल कर पुरानी आतंकवादी गतिविधियों को पुनर्जीवित करने की योजना बना रहा था.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि विस्फोटक की हालिया बरामदगी कठुआ के मल्हार गांव से की गई है और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी था. उन्होंने कहा, ‘‘गिरफ्तार आतंकवादी के खुलासे पर एक अभियान शुरू किया गया था और अब तक कुल छह विस्फोटक उपकरण जिनमें तीन-तीन आईईडी और तीन स्टिकी बम बरामद किए गए हैं.’’ इससे पहले भट की गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक स्टिकी बम बरामद किया गया था.
बता दें कि आज शनिवार को ही कठुआ में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पुलिस ने एक संदिग्ध गुब्बारा बरामद किया. इस गुब्बारे पर अंग्रेजी और उर्दू में 'आई लव पाकिस्तान' लिखा था और इसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आस-पास के इलाके में तलाशी ली. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि पीले रंग के गुब्बारे पर अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में ये मैसेज लिखा हुआ था. पुलिस इस बात की तलाश में जुट गई है कि वह सीमा पार से आया है या फिर उन स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया काम है जो इलाके में दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.
Pakistani Boat Apprehended: गुजरात में पकड़ी गई पाकिस्तानी नाव, 350 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
Source: IOCL





















