बीजेपी विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर पर खड़े किए सवाल, कहा- 'एयरफोर्स के जवान सोए हुए थे, नालायकी होगी इनकी...'
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर उधमपुर ईस्ट से बीजेपी के विधायक रणबीर सिंह पठानिया ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि सबके ध्यान में है कि एयरफोर्स स्टेशन पर क्या हुआ.

Ranbir Singh Pathania On Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर ईस्ट से बीजेपी के विधायक रणबीर सिंह पठानिया ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल खड़े कर दिए हैं. बुधवार को रणबीर सिंह पठानिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयरफोर्स के जवान सोए हुए थे.
दरअसल, रणबीर सिंह पठानिया उधमपुर में एयरफोर्स स्टेशन की ओर से जारी की गई एक नोटिस के विरोध में उतरे लोगों के साथ खड़े थे. इस नोटिस में एयरफोर्स स्टेशन ने स्टेशन के साथ लग रही सड़क के चौड़ीकरण को लेकर वहां बनी दुकानों और घरों को खाली करने के निर्देश दिए थे.
नोटिस के विरोध में उतरे रणबीर सिंह पठानिया
इस नोटिस के विरोध में उधमपुर में लोग सड़कों पर थे, जिनके समर्थन में रणबीर सिंह पठानिया भी उतर आए. यहां आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जब उधमपुर में यह एयरपोर्ट आया तो बिना किसी मुआवजे और कनेक्टिविटी के यह सड़क दी गई. उन्होंने कहा कि कानून कहता है कि किसी की जमीन तब तक नहीं ली जा सकती, जब तक उसे सरकार एक्वायर न करे और उसका कंपनसेशन लोगों को न मिले.
#WATCH | बीजेपी विधायक ने ऑपरेशन सिंदूर पर उठाए सवाल-'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान एयरफोर्स के जवान सोए हुए थे'@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK #BJP #OperationSindoor #RanveerPathaniya #ABPNews pic.twitter.com/DbXPuet03i
— ABP News (@ABPNews) May 29, 2025
हमलोगों ने इन्हें पलकों पर बिठा रखा है- रणबीर सिंह पठानिया
उन्होंने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सबके ध्यान में है कि एयरफोर्स स्टेशन पर क्या हुआ. उन्होंने कहा कि नालायकी होगी इनकी और यह लोग सोए होंगे. कसूर इन लोगों का है, हमारा नहीं और हमलोगों ने इन्हें पलकों पर बिठा रखा है.
बता दें कि रणबीर सिंह पठानिया उधमपुर पूर्व से बीजेपी के विधायक हैं. साथ ही एक वकील भी हैं. वे 2015-16 में सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में सम्मानित भी हो चुके हैं.
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर हमला कर कैंप को ध्वस्त कर दिया था.
Source: IOCL























