जम्मू में शिवसेना-डोगरा फ्रंट ने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ किया प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा
Jammu-Kashmir News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा महाकुंभ पर दिए गए बयान को लेकर विवाद जारी है. जम्मू में शिवसेना- डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने खरगे के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Mallikarjun Kharge On Maha Kumbh: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा महाकुंभ पर दिए गए बयान को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. जम्मू में शिवसेना-डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफा की मांग की.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा महाकुंभ पर दिए गए बयान को लेकर जारी विवाद अब सड़कों पर पहुंच गया है. जम्मू में डोगरा फ्रंट और शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की.
शिवसेना-डोगरा फ्रंट के अध्यक्ष ने खरगे पर निशाना साधा
शिवसेना- डोगरा फ्रंट के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने आरोप लगाया कि खरगे महाकुंभ जैसे पवित्र स्थान और हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती.
शिवसेना-डोगरा फ्रंट ने आरोप लगाते हुए कहा कि मल्लिकाअर्जुन खरगे का अपनी जुबान पर काबू नहीं है और इस तरह के बयानों से उनकी मानसिकता झलकती है. शिवसेना-डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि खरगे को तुरंत ही अपना इस्तीफा देकर कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाना चाहिए.
क्या कहा था कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था, ''क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म हो जाती है? क्या इससे आपका पेट भर जाएगा? मैं किसी की आस्था पर सवाल नहीं उठाना चाहता. अगर किसी को बुरा लगा हो, तो मैं माफी मांगता हूं."
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था, "लेकिन मुझे बताइए, जब एक बच्चा भूख से मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है, ऐसे समय में ये लोग हजारों रुपये खर्च कर रहे हैं और (गंगा में) डुबकी लगाने की होड़ में लगे हैं."
इसे भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में बजट सत्र के दौरान कानून व्यवस्था से जुड़े सवाल नहीं कर बाएंगे विधायक, क्या है वजह?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























