एक्सप्लोरर
Mata Vaishno Devi Temple: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, टूट सकते हैं पिछले रिकॉर्ड, जानें आंकड़े
Jammu Mata Vaishno Devi Temple: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुताबिक इस साल मार्च के मध्य से ही माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु देश भर से दर्शन के लिए पहुंचे.

माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु
Source : PTI
Jammu Mata Vaishno Devi Temple News: हाल ही में संपन्न हुए चैत्र नवरात्र के दौरान 3.75 लाख श्रद्धालुओं ने जम्मू के माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. इस आंकड़े के साथ ही अप्रैल के पहले हफ्ते तक 21 लाख से ज्यादा श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं. इस साल के चैत्र नवरात्र जो मार्च 30 से शुरू हुई कुल 8 दिनों की थी. इन आठों दिनों में देश भर से 40,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने रोजाना माता वैष्णो देवी के दर्शन किए. अगर इन नवरात्रों की बात की जाए तो देश भर से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 3.75 लाख है.
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुताबिक इस साल मार्च के मध्य से ही माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालु देश भर से दर्शन के लिए पहुंचे. जम्मू कश्मीर में मौसम में सुधार और देशभर में मार्च के मध्य तक परीक्षाएं खत्म होने के चलते माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए लोग हजारों की संख्या में रोजाना माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे.
टूट सकते हैं पिछले सभी रिकॉर्ड
श्राइन बोर्ड का दावा है कि अगर इसी तरह माता के भक्त दर्शन के लिए पहुंचते रहे तो इस साल यात्रियों की संख्या पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. आमतौर पर जनवरी और फरवरी के महीने में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले भक्तों की संख्या कम रहती है, क्योंकि यह दो महीने ऐसे होते हैंस जब मौसम की विपरीत परिस्थितिया होती हैं.
साल 2020 में 17 लाख श्रद्धालुओं ने किए थे दर्शन
अगर आंकड़ों की बात की जाए तो साल 2012 में 1.04 करोड़ यात्रियों ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए जो अब तक का रिकॉर्ड है. वहीं साल 2020 में कोविड के चलते मात्र 17 लाख श्रद्धालु ही माता के दर्शन के लिए पहुंचे थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























