जम्मू के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई शुरू, इन 3 जिलों में सीमा से सटे शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश
Jammu Kashmir News: जम्मू शहर के स्कूल खुलते ही इन स्कूलों में वापस रौनक लौट आई. बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे और पढ़ाई शुरू की. कॉलेज भी खोल दिए गए हैं.

Jammu Kashmir Schools: जम्मू में पाकिस्तान से सटी सीमा पर शांति के बाद गुरुवार को शहर के स्कूल-कॉलेज खोल दिए गए. वहीं जम्मू में सीमा से सटे स्कूल कॉलेज अभी भी बंद हैं. सीमा पर जारी तनाव के बीच जम्मू में ऐतिहातन सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए थे. लेकिन अब सीमा पर शांति के बाद करीब डेढ़ हफ्ते के बाद जम्मू शहर और आसपास के जिलों के स्कूल खोल दिए गए हैं.
लेकिन, वहीं प्रशासन ने जम्मू, सांबा और कठुआ में सीमा से सटे हुए इलाकों के स्कूल अभी भी बंद रखने के आदेश दिए हैं. जम्मू कश्मीर में सीमा पर पिछले कुछ दिनों से तनाव नहीं है और ऐसे में आज जम्मू शहर के स्कूल खुलते ही इन स्कूलों में वापस रौनक लौट आई. आज स्कूल खुलते ही बड़ी संख्या में बच्चे स्कूल पहुंचे और उन्होंने अपनी पढ़ाई दोबारा शुरू कर दी.
मारे गए जवानों और नागरिकों के लिए प्रार्थना
इसी बीच स्कूलों में गुरुवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए विशेष दुआ की गई. छात्रों ने अपनी मॉर्निंग प्रेयर के दौरान मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और उसके साथ ही प्रदेश में शांति स्थापित हो इसके लिए भी दुआ की.
करीब डेढ़ हफ्ते बाद स्कूल खुलने के बाद छात्र आज काफी उत्साहित नजर आए. छात्रों के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के बीच जो तनाव सीमा पर दिख रहा था वहीं तनाव शहर में भी था. छात्रों ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति बनी रहनी चाहिए ताकि उनकी पढ़ाई पर कोई असर ना हो.
सीमा से सटे स्कूल बंद
वहीं स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों की पढ़ाई दोबारा शुरू हो गई है. जम्मू के विभिन्न स्कूल प्रशासन का दावा है कि जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते लोग प्रभावित हुए वहीं इस तनाव का असर स्कूली बच्चों की शिक्षा पर भी पड़ा. बुधवार को जारी आदेश में जम्मू कश्मीर सरकार ने जम्मू सांबा और कठुआ के शहरी इलाकों के स्कूल खोलने का आदेश जारी किया था जबकि इन जिलों में सीमा से सटे हुए इलाकों में अभी भी स्कूल बंद रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: इंजीनियर राशिद की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने NIA से मांगा जवाब, क्या है निर्दलीय सांसद की दलील?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























