राज्यसभा चुनाव: BJP के पास 28 विधायक, मिले 32 वोट, CM उमर अब्दुल्ला ने जीत पर उठाए सवाल
Jammu Kashmir Rajya Sabha Election Result: सीएम उमर अब्दुल्ला ने सवाल किया कि वो विधायक कौन थे जिन्होंने जानबूझकर अपने वोट रद्द करवाए.

जम्मू कश्मीर में शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव की चार सीटों में से तीन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और एक पर बीजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी उम्मीदवार की जीत पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाए और पूछा कि चार वोट कहां से आए. दरअसल, राज्यसभा चुनाव में चार क्रॉस वोटिंग हुई. बीजेपी के सतपाल शर्मा चौथी सीट जीतने में कामयाब हो गए. सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हमारे किसी विधायक ने क्रॉस वोटिंग नहीं की, ऐसे में सवाल उठता है कि बीजेपी को चार एक्स्ट्रा वोट कहां से मिले?
'बीजेपी की सीक्रेट टीम का कोई सदस्य...'
सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, "वो कौन विधायक थे जिन्होंने वोट देते समय गलत वरीयता संख्या डालकर जानबूझकर अपने वोट रद्द करवाए? क्या उनमें इतनी हिम्मत है कि वे हमें वोट देने का वादा करने के बाद बीजेपी की मदद करने की बात हाथ उठाकर स्वीकार करें? किस दबाव या प्रलोभन ने उन्हें यह चुनाव करने पर मजबूर किया? देखना है कि बीजेपी की सीक्रेट टीम का कोई सदस्य अपनी आत्मा बेचने की बात कबूल करता है या नहीं!"
All of @JKNC_ votes remained intact across the four elections, as witnessed by our election agent who saw each polling slip. There was no cross voting from any of our MLAs so the questions arise - where did the 4 extra votes of the BJP come from? Who were the MLAs who…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) October 24, 2025
बीजेपी के 28 विधायक, मिले 32 वोट
बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बीजेपी के पास 28 विधायक हैं. लेकिन बीजेपी के उम्मीदवार सतपाल शर्मा को 32 वोट मिले. राज्यसभा चुनाव में महबूबा मुफ्ती और कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दिया था.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के चौधरी मोहम्मद रमजान को पहली सीट पर और सज्जाद किचलू को दूसरी सीट पर विजेता घोषित किया गया. नेशनल कॉन्फ्रेंस के कोषाध्यक्ष जी एस ओबेरॉय, जिन्हें शम्मी ओबेरॉय के नाम से भी जाना जाता है तीसरी सीट पर विजेता बने. बीजेपी के सतपील शर्मा ने नेशनल कांफ्रेंस के इमरान नबी डार को हराकर राज्यसभा की चौथी सीट जीती.
जम्मू-कश्मीर में 370 हटने के बाद ये पहला राज्यसभा चुनाव था. चार सीटों पर हुए चुनाव में दो मुस्लिम, एक हिंदू और एक सिख उम्मीदवार ने जीत हासिल की. नेशनल कॉन्फ्रेंस के शम्मी ओबेरॉय जम्मू-कश्मीर के पहले सिख नेता होंगे जो राज्यसभा पहुंचेंगे.
Source: IOCL





















