Jammu Kashmir: राज्यसभा चुनाव में NC कैसे करेगी क्लीन स्वीप? अवामी इत्तेहाद और सज्जाद लोन ने पलटा गेम!
Jammu Kashmir Rajya Sabha Election: कांग्रेस के बाद अब अवामी इत्तेहाद पार्टी व सज्जाद लोन नेशनल कॉन्फ्रेंस के समर्थन में आई. बीजेपी के लिए चौथी सीट पर जीत पाना अब बेहद मुश्किल हुआ.

आज यानी 24 अक्तूबर को होने वाले राज्यसभा चुनावों से पहले जम्मू-कश्मीर की सियासत में हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उम्मीदवारों को समर्थन देने का ऐलान किया है. इस फैसले से एनसी को शुरुआती बढ़त मिल गई है और साथ ही बीजेपी के लिए समीकरण नई मुश्किल पैदा कर रही है.
अवामी इत्तेहाद पार्टी ने भी किया समर्थन का ऐलान
राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए रास्ता और आसान होता नजर आ रहा है. कांग्रेस के बाद अब अवामी इत्तेहाद पार्टी ने भी एनसी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक शेख खुर्शीद ने कहा कि “यह वोट बीजेपी को दूर रखने की मजबूरी है”. उनके इस बयान के बाद बीजेपी की चौथी सीट पर जीत की संभावना लगभग समाप्त होती नजर आ रही है.
सज्जाद लोन के रुख में आया बड़ा बदलाव
जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी ने दावा किया है कि सज्जाद लोन भी अब एनसी के उम्मीदवार को वोट देंगे. उन्होंने कहा कि सज्जाद ने पहले मतदान से दूर रहने का जो फैसला लिया था, उन्होंने उसे अब बदल दिया गया है. यह बदलाव नेशनल कॉन्फ्रेंस के पक्ष में माहौल और मजबूत करता है, क्योंकि पहले यह माना जा रहा था कि लोन का तटस्थ रहना बीजेपी को अप्रत्यक्ष फायदा दे सकता है.
आंकड़ों में नेशनल कॉन्फ्रेंस की स्पष्ट बढ़त
वर्तमान समीकरण के अनुसार, सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन के पास अब कुल 59 विधायकों का समर्थन है. दूसरी ओर, बीजेपी के पास केवल 28 विधायक हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस को पहले से कांग्रेस के 6, पीडीपी के 3, सीपीएम के 1 और 6 निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त था. अब अवामी इत्तेहाद पार्टी के शेख खुर्शीद और सज्जाद लोन के समर्थन से यह संख्या निर्णायक हो गई है. इससे राज्यसभा की सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत लगभग तय मानी जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























