उमर अब्दुल्ला की पार्टी में कलह? मंत्री सकीना इट्टू ने NC सांसद से कहा- 'आलोचना करने के बजाय संसद में...'
जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी से कहा कि उनका काम संसद में जम्मू-कश्मीर के मुख्य मुद्दों को उठाना है, न कि यहां उंगली उठाना.

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के भीतर अंदरूनी कलह जारी है. इस बीच जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने गुरुवार (18 सितंबर) को पार्टी के सांसद आगा रूहुल्लाह मेहदी की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी.
श्रीनगर से सांसद रूहुल्लाह मेहदी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कहा था कि उन्हें जम्मू-कश्मीर की समस्याओं पर सक्रिय रुख अपनाना चाहिए. केंद्र के साथ नरमी नहीं दिखाना चाहिए.
क्या बोलीं सकीना इट्टू?
इसी को लेकर सकीना इट्टू ने ऐतराज जताया. उन्होंने कहा, "मैं उनसे कह रही हूं कि वे जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करने के बजाय संसद में अपनी जिम्मेदारी निभाएं. उन्हें दिल्ली में प्रतिनिधित्व करने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर जनता ने चुना है."
उन्होंने कहा, "उनका काम संसद में जम्मू-कश्मीर के मुख्य मुद्दों को उठाना है, न कि यहां उंगली उठाना. आलोचना से छात्रों या शिक्षा प्रणाली का कोई भला नहीं होगा."
सांसद ने नेशनल हाईवे को लेकर उठाए थे सवाल
सांसद आगा रूहुल्लाह ने मंगलवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे के लगातार बंद रहने पर गहरी चिंता व्यक्त की थी. शोपियां फल मंडी में पत्रकारों से बात करते हुए रूहुल्लाह मेहदी ने आरोप लगाया था कि राजमार्ग पर फलों से लदे ट्रकों को रोकना कश्मीर की अर्थव्यवस्था को कमज़ोर करने की एक सोची-समझी योजना प्रतीत होती है.
उन्होंने कहा, "हमारा देश पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था होने का दावा करता है और बागवानी इसमें लगभग 70 प्रतिशत योगदान देती है. फिर भी, हमारे फलों को राजमार्ग पर रोका जा रहा है, जिससे उत्पादकों को भारी नुकसान हो रहा है."
उन्होंने आगे कहा कि अगर जम्मू से ट्रकों को श्रीनगर जाने दिया जा रहा है, तो कश्मीर से बाहरी बाज़ारों के लिए जाने वाले फलों के ट्रकों को रास्ता न देने का कोई औचित्य नहीं है.
रूहुल्लाह ने चेतावनी देते हुए कहा, "मुझे उम्मीद है कि जैसे मुगल रोड से ट्रकों को जाने दिया गया, वैसे ही श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग भी जल्द ही खुल जाएगा. अन्यथा, विधायक मेहराज मलिक के साथ जो स्थिति हमने देखी, वही हमारे साथ भी दोहराई जाएगी और हमें इसका जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























