'जम्मू कश्मीर सरकार का खजाना खाली', डिप्टी सीएम सुरिंदर चौधरी ने PM मोदी से की ये अपील
Jammu Kashmir News: उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि नेशनल कॉफ्रेंस के नेताओं ने भारत को मजबूत करने का काम किया. उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता शेख नजीर को याद किया.

Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला सरकार को खाली खजाना मिला. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से केंद्र शासित प्रदेश के साथ किए गए वादों को पूरा करने की अपील की. जम्मू में नेशनल कॉफ्रेंस के वरिष्ठ नेता शेख नजीर की पुण्यतिथि पर उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी बोल रहे थे.
शेख नजीर को याद करते हुए उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा कि नेशनल कॉफ्रेंस ने प्रदेश का सिर देश और दुनिया में ऊंचा किया है. उन्होंने कहा कि नेशनल कॉफ्रेंस के नेताओं ने भारत को मजबूत करने का काम किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने आतंकवाद और देश का बंटवारा देखा.
शेख नजीर की पुण्यतिथि पर बोले उपमुख्यमंत्री
उन्होंने कहा, "हमने सीमा पर फायरिंग भी देखी. हमारे नेताओं की कोशिश रहती है कि प्रदेश के साथ देश को मजबूत किया जाए. जम्मू कश्मीर जब मजबूत होगा तो भारत का लोकतंत्र और संविधान भी मजबूत होगा." सुरिंदर चौधरी ने कहा कि नेशनल कॉफ्रेंस सरकार के सामने चुनौतियां बहुत हैं. पहले की सरकार में जम्मू कश्मीर एक राज्य था. अब टूटा हुआ यूनियन टेरिटरी है. उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार जम्मू कश्मीर को जोड़ने को कोशिश कर रही है.
'हुकूमत संभालने के बाद खजाना खाली मिला'
उन्होंने कहा, "पहले हमें खजाने भरे मिलते थे. हुकूमत संभालने के बाद खजाना खाली है. हमारा भाई लद्दाख हमसे बिछड़ गया है. लेकिन, हम दिल से दूर नहीं हुए हैं. हम 2019 से पहले की तरह मजबूत हैं." उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज हमें नेशनल कॉफ्रेंस को संस्थापक के बताए अनुसार चलाने का शपथ लेना होगा. पार्टी के साथ देश प्रदेश को मजबूत करना है. शेख नजीर की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में नेशनल कॉफ्रेंस के वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की. कार्यक्रम में दिवंगत शेख नजीर को याद किया गया.
ये भी पढ़ें- सीएम उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी के एक और कदम का किया समर्थन, अब इस अभियान से जुड़े
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























