सीएम उमर अब्दुल्ला ने PM मोदी के एक और कदम का किया समर्थन, अब इस अभियान से जुड़े
Jammu Kashmir News: PM नरेंद्र मोदी के मोटापा मुक्त भारत अभियान को CM उमर अब्दुल्ला का समर्थन मिला है. उन्होंने इसे ज़रूरी पहल बताते हुए 10 लोगों को नॉमिनेट किया और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील की.

Omar Abdullah on Obesity Campaign: स्वच्छ भारत मिशन के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वस्थ भारत के तरफ एक कदम बढ़ाया है. इस बार के अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में उन्होंने मोटापे (Obesity) से लड़ने की अहमियत पर जोर दिया है. अपने इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने 10 लोगों के नाम आगे किए हैं जिनमें एक नाम जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला का भी शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मोटापा मुक्त भारत अभियान को नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी समर्थन दिया है. उन्होंने इस अभियान से जुड़ने की खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया और इसे देश के लिए एक जरूरी पहल बताया है.
उमर अब्दुल्ला ने किया समर्थन
उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर लिखा, "मुझे पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए मोटापा मुक्त भारत अभियान से जुड़कर बहुत खुशी हो रही है. मोटापा कई स्वास्थ्य समस्याओं की जड़ है, जैसे हृदय रोग, डायबिटीज, स्ट्रोक, सांस लेने में तकलीफ और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां जैसे चिंता और डिप्रेशन."
उमर अब्दुल्ला ने भी 10 लोगों को किया नॉमिनेट
उन्होंने इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 10 अन्य लोगों को नॉमिनेट किया और उनसे अपील की कि वे भी 10 और लोगों को इस मुहिम में शामिल करें. उन्होंने लिखा, "आज मैं 10 लोगों को नॉमिनेट कर रहा हूं ताकि वे भी PM के मोटापा विरोधी अभियान से जुड़ें और आगे 10 और लोगों को नॉमिनेट करें. इस तरह, हम इस मुहिम को आगे बढ़ाकर एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा दे सकते हैं और लोगों को फिट रहने के लिए प्रेरित कर सकते हैं."
मोटापा बना बड़ी समस्या
भारत में मोटापा और इससे जुड़ी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. खासकर, गलत जीवनशैली, जंक फूड की आदत और शारीरिक गतिविधियों की कमी की वजह से मोटापा गंभीर समस्या बन चुका है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपने खाने में कम तेल का इस्तेमाल करने और तेल का सेवन 10 प्रतिशत कम करने का चैलेंज दे कर एक नई शुरूआत की है. यह अभियान लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा.
ये भी पढ़ें - Jammu Kashmir: प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के पूर्व सदस्यों की नई पार्टी, चुनाव आयोग से सिंबल की मांग
Source: IOCL





















