जम्मू-कश्मीर में आया कोविड-19 का पहला केस, केरल से श्रीनगर लौटीं 2 छात्राएं मिलीं पॉजिटिव
Jammu Kashmir Coronavirus Cases: श्रीनगर में कोरोना वायरस के दो केस पाए गए हैं. केरल से लौटीं मेडिकल छात्राएं कोविड पॉजिटिव मिली हैं. दोनों काे आइसोलेशन में रखा गया है.

Jammu and Kashmir Covid-19 News : जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 संक्रमण की पहली लहर के मामले सामने आए हैं. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) श्रीनगर में दो लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दोनों मरीज दंत चिकित्सक हैं और जम्मू-कश्मीर के बाहर से लौटे हैं.
कोरोना से ग्रसित छात्राओं को आइसोलेशन में रखा गया है और उनमें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं. अधिकारियों के अनुसार और वे श्रीनगर के सरकारी डेंटल कॉलेज (जीडीसी) में पोस्ट ग्रेजुएट एमडीएस की पढ़ाई कर रही हैं.
केरल से लौटी हैं दोनों महिलाएं
एक अधिकारी ने बताया कि वे हाल ही में अपने गृह नगर से लौटी थीं और उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. उन्होंने बताया कि उन्हें कोविड-19 की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज श्रीनगर भेजा गया था. "उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें आइसोलेट किया गया है." उन्होंने कहा, जीडीसी श्रीनगर की प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. संदीप कौर बाली ने पुष्टि की कि कॉलेज के एमडीएस छात्रों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. "कोविड-19 अब पहले जैसा खतरा नहीं है.
जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कहा है कि अगर मामले बढ़ते हैं तो वह उनसे निपटने के लिए तैयार है. चेस्ट मेडिसिन के प्रमुख प्रोफेसर नवीद नजीर शाह ने कहा, "कई अस्पतालों में आइसोलेशन सुविधाएं मौजूद हैं और तीव्र श्वसन संक्रमण और निमोनिया के मामलों की जांच भी की जा रही है."
चिंता की कोई बात नहीं- चिकित्सा विभाग
प्रोफेसर ने बताया, "एहतियात के तौर पर हमने छात्रों को हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया है और उन्हें अलग से शौचालय भी मुहैया कराया है." उन्होंने कहा कि जीडीसी श्रीनगर के सभी कर्मचारियों और छात्रों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक और बूस्टर खुराक भी दी गई है. चिंता की कोई बात नहीं है. कोविड-19 देश के कई हिस्सों और वैश्विक स्तर पर एक हल्के संक्रमण के रूप में उभर रहा है.
पूरे भारत में मामले 1000 के पार
आईडीएसपी ने कहा कि उसने अपनी फील्ड इकाइयों को समुदाय में कोविड-19 के संदिग्ध मामलों पर नजर रखने और श्वसन संबंधी बीमारियों वाले किसी भी समूह की रिपोर्ट केंद्रीय नियंत्रण कक्ष को देने के लिए सतर्क कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, केरल राज्य वर्तमान में कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित है, जहां कुल 430 मामले सामने आए हैं. इसके बाद महाराष्ट्र में 210 पुष्ट मामले हैं. भारत में बुधवार को मामले 1000 को पार कर गए.
Source: IOCL























