'कांग्रेस की लीडरशिप ने मुझसे दो दिन पहले...', महबूबा मुफ्ती ने जीत की बधाई देते हुए किया खुलासा
Jammu Kashmir Election Results: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के लोगों को बहुत सी दिक्कतें हैं. उसके लिए एक मजबूत सरकार का बनना जरूरी है.
Jammu Kashmir Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर के अब तक के रुझानों/नतीजों में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन की जीत का रास्ता साफ हो गया है. इस बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को मुबारकबाद दी है. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंडेट बंटा हुआ नहीं है.
जम्मू-कश्मीर के अब तक के रुझानों या नतीजों के बीच पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''कश्मीर के लोगों को बहुत सी दिक्कतें हैं. उसके लिए एक मजबूत सरकार का बनना जरूरी है. पीडीपी के कार्यकर्ताओं से कहूंगी कि उतार चढ़ाव आते रहते हैं. हिम्मत नहीं हारनी है. मैं सभी को बधाई देती हूं.
जम्मू कश्मीर के लोगों का मैंडेट क्लियर- महबूबा मुफ्ती
PDP अध्यक्ष ने ये भी कहा, ''2014 में बीजेपी के साथ जो अलायंस हुआ वो पहले की बात है. जम्मू कश्मीर के लोगों का मैंडेट क्लियर है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस 50 से पार जायेंगे. उनको किसी और की जरूरत नहीं पड़ेगी. कांग्रेस की लीडरशिप ने मुझसे दो दिन पहले बात की थी. मैंने उनको बताया कि आपको किसी के साथ की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. ये उतार चढ़ाव आते रहते हैं.''
मैंडेट बंटा होता तो जोड़ तोड़ होती- महबूबा मुफ्ती
उन्होंने आगे कहा, ''मुझे खुशी है कि जम्मू कश्मीर में मैंडेट बंटा हुआ नहीं है. वरना जोड़ तोड़ होती. जो गलत होता. एलजी की तरफ से सदस्यों को मनोनित किया जाना बहुत गलत है. अनैतिक और असंवैधानिक है. मैं एक बहुत पावरफुल मुख्यमंत्री रही हूं, जिसने बीजेपी के दो मंत्रियों को ड्रॉप कर दिया था.''
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र को निर्णायक फैसले से सबक लेना चाहिए और सरकार को काम करने देना चाहिए. बता दें कि जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन केंद्रशासित प्रदेश में सरकार बनाने की ओर बढ़ रही है. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे.
ये भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर में अजित पवार और उद्धव ठाकरे की पार्टी का क्या रहा हाल? मिले इतने फीसदी वोट