एक्सप्लोरर
Jammu-Kashmir Corona Update: जम्मू-कश्मीर में फिर बढ़े कोरोना के केस, 5,992 नए मरीज मिले, जानें- अब तक वैक्सीन के कितने डोज लगे
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोरोना के 5,992 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 7 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,78,661 तक पहुंच गई हैं.

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को 1,177 मरीज हुए कोरोना से ठीक (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Jammu-Kashmir Corona Update: जम्मू-कश्मीर में कोरोना के मामलों में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में गुरुवार को 5,992 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 7 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,78,661 तक पहुंच गई हैं. गुरुवार को जम्मू डिवीजन में 1,920 और कश्मीर डिवीजन में 4,072 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. मरने वालों में 5 जम्मू डिवीजन के और 2 कश्मीर डिवीजन के हैं.
दूसरी तरफ गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में 1,177 कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिनमें जम्मू डिवीजन से 716 और कश्मीर डिवीजन से 461 शामिल हैं. इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 5,818 लोग संक्रमित मिले थे, जिसमें जम्मू संभाग से 1,752 और कश्मीर संभाग से 4,066 मामले थे. इससे पहले 7 मई 2021 को सबसे ज्यादा 5,443 मामले दर्ज किए गए. प्रदेश में बुधवार को 83,019 कोविड परीक्षण हुए थे, जो एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा था.
गुरुवार को 35,641 कोरोना के डोज लगे
इस बीच जम्मू-कश्मीर में कोरोना से लोगों को बचाने के लिए वैक्सीन देने का अभियान जारी है. गुरुवार को प्रदेश को दूसरे जिलों की तरह पुंछ में भी टेस्टिंग और वैक्सीनेशन का काम तेजी से चला. गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में 35,641 कोरोना के डोज दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2,00,72,394 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. आने वाले दिनों में कोशिश की जा रही है कि जल्दी से जल्दी ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















