BJP या कांग्रेस-NC गठबंधन, सीटें फंसी तो किसे समर्थन देंगी महबूबा मुफ्ती? साफ किया रुख
Jammu Kashmir Election 2024: इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने दावा किया था कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी. वहीं अब सूत्रों के मुताबिक पीडीपी कांग्रेस को समर्थन दे सकती है.
Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अगले पांच साल किसकी सरकार बनेगी, ये 8 अक्टूबर को तय हो जाएगा. लेकिन इससे पहले सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी जरूरत पड़ने पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन दे सकती है.
पीडीपी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में अगर इंडिया गठबंधन की सीटें कम पड़ती हैं तो सरकार बनाने के लिए पीडीपी कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को समर्थन देगी.
इससे पहले महबूबा मुफ्ती ने दावा किया था कि जम्मू कश्मीर में पीडीपी के बिना कोई सरकार नहीं बनेगी. वहीं अब उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है.
बता दें कि एग्जिट पोल के आंकड़ो के मुताबिक जम्मू कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार बन सकती है. सर्वे के मुताबिक जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को 10 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है.
'शक्ति विहीन होगी सरकार'
पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आने वाली सरकार शक्ति विहीन होगी, जबकि इसका मुख्यमंत्री एक 'रबर स्टाम्प' और किसी नगरपालिका के मेयर के समान होगा. उन्होंने कहा कि 'उपराज्यपाल द्वारा पांच विधायकों को 'मनोनीत' करने और मुख्य सचिव द्वारा कामकाज के नियमों में बदलाव करने से यह स्पष्ट है कि आने वाली सरकार एक शक्तिविहीन सरकार होगी. इल्तिजा मुफ्ती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भारत सरकार जम्मू कश्मीर से अधिकार और स्वायत्तता का कितना हिस्सा और छीनेगी?
8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनाव एक अक्टूबर को संपन्न हुए, जिसमें 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं अब इस चुनाव के नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें