Jammu Kashmir Exit Poll 2024: जम्मू कश्मीर में कांग्रेस-BJP या PDP किसकी बन रही सरकार? चौंका रहा सर्वे
Jammu Kashmir Exit Poll 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. आइए जानते हैं सर्वे के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में किसकी सरकार बन सकती है.
Jammu Kashmir Exit Poll 2024: जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों को लेकर मतदान हो चुका है. इसके बाद सबकी नजरें 8 अक्टूबर को आने वाले चुनावी परिणाम पर है, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें कुछ हद तक तस्वीर साफ हुई है.
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए दैनिक भास्कर के सर्वे के मुताबिक जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन को 35-40 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 20-25 सीटें मिल सकती हैं. साथ ही पीडीपी के हाथ 4-7 सीटें लग सकती हैं. इसके अलावा 12 से 16 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं.
सीवोटर के सर्वे में किसकी बन रही सरकार?
वहीं इंडिया टुडे-सीवोटर के सर्वे की मानें तो बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस गठबंधन के हिस्से में 40 से 48 सीटें आने का अनुमान है. वहीं पीडीपी के खाते में 6 से 12 और अन्य को 4 से 6 सीटें मिलने का अनुमान है.
क्या कह रहा पिपुल्स पल्स का सर्वे?
इसके अलावा पिपुल्स पल्स के सर्वे के अनुसार बीजेपी को 23 से 27 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 46 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं 7 से 11 सीटें पीडीपी के हिस्से आ सकती हैं. जबकि 5 से 6 सीटें अन्य को मिल सकती हैं.
मैटराइज के सर्वे में किसकी सरकार?
वहीं मैटराइज के सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन को 46 से 50 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यहां बीजेपी को 23 से 27 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा पीडीपी को 7-11 सीटें मिल सकती हैं. वहीं 4 से 6 सीटें अन्य उम्मीदवारों के खाते में जा सकती है.
जम्मू रीजन में किसकी कितनी सीटें?
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सीवोटर के सर्वे के मुताबिक जम्मू रीजन में कांग्रेस गठबंधन को 11 से 15 सीटें मिल सकती हैं. जबकि बीजेपी को यहां से 27 से 31 सीटें हासिल हो सकती हैं. जबकि पीडीपी को 2 और अन्य को एक सीट मिल सकती है.
ये भी पढ़ें