JKPSC Main Exam 2021: जम्मू एंड कश्मीर कंबाइंड कांपटीटिव मेन एग्जाम 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, जानें डिटेल्स
Jammu & Kashmir Combined Competitive Exam 2021 Registration Date Extended: जे एंड के संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी. जानें डिटेल्स.

जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन ने जम्मू एंड कश्मीर कंबाइंड कांपटीटिव मेन एग्जाम 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. अगर आप किसी कारण से अब तक मुख्य परीक्षा के लिए अप्लाई न कर पाए हों तो अब ऐसा कर सकते हैं. जे एंड के पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जारी नोटिस में दी जानकारी के अनुसार अब जम्मू और कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के लिए 24 दिसंबर 2021 तक आवेदन किया जा सकता है.
ऐसा करने के लिए आपको जम्मू एंड कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – jkpsc.nic.in आपकी जानकारी के लिए बता दें जेकेपीएससी मुख्य परीक्षा 2021 के लिए आवेदन 30 नवंबर से शुरू हो चुके हैं. हालांकि वे कैंडिडेट्स जो अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों वे अब आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले जेकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jkpsc.nic.in पर.
- यहां अपने लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें और एकाउंट में एंटर करें.
- अब बतायी गई जगह पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें. यहां सभी डिटेल ठीक से डालें.
- अब अपनी इमेज अपलोड करें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना होने के बाद परीक्षा के लिए जो भी शुल्क तय हो, वो भरें.
- अब फिर से सबमिट कर दें और कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड करना न भूलें.
- इस परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी 2022 के दिन होना तय हुआ है. उसके पहले कैंडिडेट्स के एडमिट कार्ड्स जारी होंगे.
- विस्तार से जानने के लिए वेबसाइट विजिट करते रहें.
यह भी पढ़ें:
Source: IOCL





















