Jammu: जम्मू में सड़क पर पिट गए गंग्याल गोलीकांड के आरोपी, पुलिस ने बताई वजह, 'थाने ले जाते...'
Jammu News: जम्मू के गंग्याल में गोलीबारी मामले के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. तीन आरोपियों को सार्वजनिक रूप से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो हुआ, जिसपर पुलिस ने सफाई दी है.

Jammu Latest News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में गंग्याल क्षेत्र में हुई गोलीबारी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार (11 जून) को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जब थाने ले जाया जा रहा था, उस दौरान उन्हें सार्वजनिक रूप से पीटते हुए देखा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस की लाठीचार्ज वाली कार्रवाई पर तीखी बहस छिड़ गई है.
वायरल वीडियो में क्या देखा गया?
वायरल वीडियो में देखा गया कि पुलिसकर्मी तीन आरोपियों को लाठियों से पीटते हुए ले जा रहे हैं. यह वीडियो कथित तौर पर गंग्याल इलाके में शूट किया गया है, जहां घटना को अंजाम दिया गया था. सोशल मीडिया पर इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोगों ने पुलिस की कार्रवाई को अनुशासन और सख्ती का प्रतीक बताया, तो वहीं अन्य ने इसे कानून की मर्यादा का उल्लंघन और मानवाधिकारों का हनन करार दिया.
पुलिस ने दी सफाई
पुलिस ने बुधवार (11 जून) मध्यरात्रि एक बयान जारी कर बताया कि आरोपियों को अदालत से लौटते वक्त घटनास्थल पर ले जाया गया था. वहां उन्होंने स्थानीय लोगों को धमकाने और जनता में डर फैलाने की कोशिश की, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का खतरा था.
बयान के अनुसार, “आरोपियों ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी डराने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया.”
गिरफ्तार आरोपियों पर हाल ही में जेल से छूटे एक अपराधी परमजीत सिंह पर गंग्याल चौक पर गोली चलाने का आरोप है. पुलिस ने चारों की गिरफ्तारी को जांच में एक 'महत्वपूर्ण सफलता' करार दिया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन और पुलिस विभाग पर निगाहें टिक गई हैं कि आगे इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए क्या रुख अपनाया जाएगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























