अमरनाथ यात्रा में फ्री रजिस्ट्रेशन समेत शिवसेना ने की ये बड़ी मांग, क्या होगा असर?
Amarnath Yatra 2025: शिवसेना ने अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए जम्मू में भक्तों के लिए ऑन-स्पॉट पंजीकरण को मुफ्त और सरल बनाने की मांग की है. उन्होंने पंजीकरण काउंटरों और कोटे को बढ़ाने का भी आग्रह किया है.

Jammu Kashmir News: अमरनाथ की यात्रा के लिए जम्मू में शिवसेना ने भक्तों के लिए ऑन-स्पॉट पंजीकरण को निःशुल्क बनाने की मांग की है. साथ की सेना के पंजीकरण काउंटर व कोटा बढ़ाने की मांग प्रशासन से की है.
शिवसेना (यूबीटी) के जम्मू-कश्मीर इकाई प्रमुख मनीष साहनी ने अमरनाथ यात्रा 2025 में एक रिकार्ड संख्या में श्रद्धालुओं के यात्रा में शामिल होने की उम्मीद जताई है और श्राइन बोर्ड से ऑन-स्पॉट पंजीकरण के प्रचार-प्रसार समेत निःशुल्क व सरल बनाने तथा काउंटर व कोटे को बढ़ाए जाने की मांग की है .
Appeal for FREE on-spot registration , increased counters and quota of Shri #amarnathYatra.
— Manish Sahni (@sahnishivsenajk) June 28, 2025
Many Joined #Shivsena , Influenced by policies and ideas.
शिवसेना ने की ऑन-स्पॉट पंजीकरण को निःशुल्क बनाने , काउंटर व कोटा बढ़ाने की मांग । pic.twitter.com/qy1Eam5szI
'तत्काल पंजीकरण से भरपाई की जा सकती है'
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक कार्यक्रम में पार्टी की नीतियों व विचारों से प्रभावित होकर करीब एक दर्जन युवाओं ने भी पार्टी का दामन थामा. इस मौके पर उपस्थित प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पूर्व के मुकाबले श्री अमरनाथ यात्रा 2025 आंकड़ों में 10.9% की गिरावट के आंकड़ों की तत्काल पंजीकरण से भरपाई की जा सकती है .
'यात्रा के आंकड़ों में सुधार लाया जा सकता है'
साहनी ने श्राइन बोर्ड को तत्काल पंजीकरण के प्रचार-प्रसार समेत इसे निःशुल्क व सरल बनाने के साथ काउंटर व कोटा बढ़ाने का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद यात्रा आंकड़ों में गिरावट संभाविक है मगर उसके बाद स्थितियों में तेजी से सुधार हुआ है. श्राइन बोर्ड के उक्त अतिरिक्त प्रयासों से यात्रा के आंकड़ों में सुधार लाया जा सकता है.
इसके साथ ही गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, जो कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन भी है, द्वारा यात्रा प्रबंधों को लेकर आयोजित एक बैठक में स्थानीय हिन्दू राजनीतिक व गैर राजनीतिक संगठनों को दरकिनार करने और चुनिंदा व कश्मीर आधारित पार्टी को आमंत्रित किया जाने की कड़ी निंदा की है. साहनी ने कहा कि हिन्दुओं की धार्मिक यात्रा प्रबंधों को लेकर बैठक में शिवसेना समेत अन्य हिन्दू संगठनों को दरकिनार रखना कतई उचित नहीं है.
टॉप हेडलाइंस

