युद्धस्तर पर हो रही है अमरनाथ यात्रा की तैयारी, जम्मू में यात्रियों के लिए ऐसे हैं इंतजाम
Amarnath Yatra 2025: अगले महीने शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू में युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं. शहर को सजाया जा रहा है, यात्री निवास में अतिरिक्त कमरे बनाए जा रहे हैं.

Jammu Kashmir News: अगले महीने शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. यात्रियों के स्वागत के लिए पूरे जम्मू शहर को सजाया जा रहा है और जगह-जगह यात्रियों के ठहरने और रुकने की व्यवस्था की जा रही है.
जम्मू में अमरनाथ यात्री निवास, यात्रियों के लिए बेस कैंप का काम करता है, को सजाया जा रहा है. इस बेस कैंप में यात्रियों के ठहरने के लिए अतिरिक्त कमरे बनाए जा रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को यहां ठहराया जा सके.
जरूरी सामान के स्टाल खोले गए हैं
इसके साथ ही यात्री निवास में कमरों, ऐसी और बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. बेस कैंप में ही यात्रियों को किसी तरीके की दिक्कत ना हो इसके लिए यहां पर जरूरी सामान के स्टाल खोले गए हैं.
यात्री करंट पंजीकरण भी कर सकते हैं
वहीं रेल से जम्मू पहुंचने वाले यात्रियों के लिए जम्मू रेलवे स्टेशन के पास ही रुकने की व्यवस्था की गई है. जम्मू रेलवे स्टेशन के पास न केवल यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है बल्कि यहां पर यात्री करंट पंजीकरण भी कर सकते हैं. इसके साथ ही जम्मू के कठुआ, सांबा, उधमपुर और रामबन जिलों मैं भी यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर इन तैयारी को पूरा करने में जुटा हुआ है.
यात्रियों की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है अर्ध सैनिक बल
वहीं, जम्मू प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ-साथ ही और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को यात्रियों की सुरक्षा में तैनात कर दिया गया है.
.ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में मस्जिद का ढांचा गिराने के दौरान हुआ विस्फोट, 3 लोग घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















