शिमला ने जनवरी में तोड़े गर्मी के सारे रिकॉर्ड, दोपहर के वक्त 22 डिग्री तक जा पहुंचा पारा
Himachal Pradesh Weather: शिमला में जनवरी में अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. शिमला शहर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा.

Shimla Weather News: शिमला में जनवरी के सर्द मौसम में गर्माहट का ही रिकॉर्ड टूट गया है. शुक्रवार यानी तीन जनवरी को शिमला में जनवरी में अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया. शहर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले साल 2006 में 30 जनवरी को रिकॉर्ड 21.4 डिग्री तापमान रहा था.
शुक्रवार को शिमला के साथ लगते जुब्बड़हट्टी में सबसे ज्यादा 24.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान की बात करें तो ताबो में माइनस 8.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
हिमाचल में बर्फबारी का येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा के मुताबिक, 4 जनवरी को राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान है. 5-6 जनवरी को राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 7 जनवरी से 10 जनवरी तक मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है. शुक्रवार को भारी धुंध की वजह से बिलासपुर और मंडी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बिलासपुर में विजिबिलिटी 100 मीटर और मंडी में विजिबिलिटी 400 मीटर रही. शुक्रवार 3 जनवरी को ऊना जिला शीत लहर की चपेट में रहा.
कहां कितना डिग्री न्यूनतम तापमान?
शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के न्यूनतम तापमान की बात करें, तो कुकुमसेरी में -1.9, केलांग में -2.3, भरमौर में 8.2, धर्मशाला में 5.8, कांगड़ा में 7.5, पालमपुर में 10.5, देहरा में 13.0, मनाली में 5.1, भुंतर में 3.0, बजौरा में 3.1, मंडी में 5.7, सुंदर नगर में 3.0, बिलासपुर में 6.3, शिमला में 10.4, कसौली में 15.2, कुफरी में 10.9, नारकंडा में 7.6, सराहन में 0.3, नाहन में 9.1, धौलाकुआं में 6.2, कल्पा में 0.7 और रिकांगपिओ में 3.8 तापमान रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ में जाएंगे हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, रामलला के भी करेंगे दर्शन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















