ऑनलाइन होगा नगर निगम शिमला का जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र का डाटा, इतनी लगेगी फीस
Himachal Pradesh News: नगर निगम शिमला के मेयर सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नगर निगम शिमला ने ऑनलाइन की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है.

Shimla Municipal Corporation: हिमाचल प्रदेश का शिमला नगर निगम जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन उपलब्ध करवाने जा रहा है. लोगों को घर बैठे अपने जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी.
फिलहाल इस डिजिटल सुविधा में 1870 से 2015 तक के दौरान जन्मे और मृत्यु को प्राप्त हुए लोगों का डाटा मिलेगा. शिमला में अब भी अंग्रेज प्रमाण पत्र लेने के लिए शिमला आते हैं. ऐसे में उनके लिए भी ये ऑनलाइन सुविधा काफी महत्वपूर्ण है.
कब होगी इसकी शुरुआत?
यह सुविधा शिमला के लोगों के साथ-साथ देश और विदेश में रह रहे लोगों को भी लाभान्वित करेगी. क्योंकि शिमला शहर को अंग्रेजों ने बसाया था ऐसे में अभी भी कोई न कोई अंग्रेज अपने पूर्वजों के प्रमाण पत्र के लिए शिमला आते हैं. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह दिल्ली से लौटने के बाद इस ऑनलाइन सुविधा का शुभारंभ करेंगे.
सीएम सुक्खू इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के लिए दिल्ली में हैं. उन्होंने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की.
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेन्द्र चौहान ने बताया कि प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए नगर निगम शिमला ने ऑनलाइन की सुविधा शुरू करने का निर्णय लिया है. अब लोगों को प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम के कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
3 लाख 11 हज़ार 651 लोगों का डाटा अपलोड
डेढ़ सौ साल पुराने नगर निगम के ऑनलाइन पोर्टल में 1870 से 2015 तक कुल 3 लाख 11 हज़ार 651 लोगों का डाटा अपलोड किया है. जिसमें जन्म 2 लाख 37 हज़ार 741 के जन्म और 73 हज़ार 910 का मृत्यु डाटा डाला गया है.
50 रुपये फीस देकर कोई भी व्यक्ति जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र ले सकता है. 24 मई के बाद ये डाटा ऑनलाइन के दिया जाएगा. उसके बाद इच्छुक व्यक्ति इसका लाभ उठा सकेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















