हिमाचल प्रदेश में ये नेता होंगे BJP के अध्यक्ष, राष्ट्रीय परिषद के लिए भी 8 नाम तय
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए केवल डॉ. राजीव बिंदल ने नामांकन भरा. ऐसे में तय है कि अब एक बार फिर बिंदल अध्यक्ष बनेंगे. औपचारिक घोषणा 1 जुलाई को होगी.

Himachal Pradesh BJP President: हिमाचल प्रदेश बीजेपी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है. सोमवार (30 जून) को शिमला स्थित पार्टी मुख्यालय में अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक नामांकन पत्र ही दाखिल किया गया, जो मौजूदा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का था.
इस तरह यह तय हो गया है कि यदि कोई अप्रत्याशित स्थिति न बनी तो डॉ. बिंदल ही प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे. राजीव बिंदल 23 अप्रैल 2023 को पहली बार प्रदेश अध्यक्ष बने थे.
चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 से 2 बजे तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चली. नामांकन वापसी की समय सीमा सोमवार शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है. अब मंगलवार को शिमला के पीटरहॉफ में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह आधिकारिक घोषणा करेंगे.
संगठन पर्व-2025 के अंतर्गत भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हेतु डॉ. राजीव बिंदल जी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 30, 2025
नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के नेतृत्व में विधायक दल ने और सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी के… pic.twitter.com/0djHBsezaG
प्रदेश अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय परिषद के 8 सदस्यों का भी चयन किया जाएगा. इनके लिए भी सोमवार को नामांकन दाखिल किए गए हैं. आठ लोगों गोविन्द सिंह ठाकुर,त्रिलोक कपूर, बिहारी लाल शर्मा, रश्मि धर सूद, पायल वैद्य, राजीव सैजल, संजीव कटवाल, पवन काजल ने राष्ट्रीय परिषद सदस्य के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया.
संगठन पर्व-2025 के अंतर्गत भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य पद हेतु आज भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री गोविंद ठाकुर जी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री पवन काजल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल जी, प्रदेश महामंत्री श्री त्रिलोक कपूर जी, प्रदेश… pic.twitter.com/x8ECK1kDlr
— BJP Himachal Pradesh (@BJP4Himachal) June 30, 2025
चुनाव अधिकारी ने बताया कि सभी ने एक ही नाम का अनुमोदन किया है. कल 11 बजे बीजेपी अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा की जाएगी. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह अध्यक्ष पद के नाम की घोषणा करेंगे. 2027 के चुनाव की मद्देनजर डॉ बिंदल को फिर जिम्मेदारी सौंपी गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























