विमल नेगी की मौत के मामले में CBI जांच को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा, जयराम ठाकुर ने लगाया ये आरोप
Vimal Negi Murder Case: हिमाचल प्रदेश में HPPCL अभियंता विमल नेगी की मौत की CBI जांच पर विपक्ष ने सरकार को घेरा. जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार पहले जांच का विरोध कर रही थी.

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में HPPCL के इंजीनियर की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई जांच को लेकर सियासत भी गरमा गई है. इसको लेकर विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार को घेरा हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश सरकार की आज कल बहुत विचित्र परिस्थिति है. पहले तो वे (हिमाचल प्रदेश सरकार) CBI जांच का विरोध करते रहे और मुख्यमंत्री बार-बार झूठ बोलते रहे कि (विमल नेगी का) पीड़ित परिवार के लोग CBI जांच नहीं चाहते. हमारे कहने पर नहीं परिवार के कहने पर ही CBI जांच की जा रही है और उसके बाद आपके SP ने रिकॉर्ड देने से इंकार कर दिया? कुल मिलाकर एक अधिकारी को इस कदर महत्व दिया गया है कि ना वे मुख्यमंत्री को मानता है, ना संवैधानिक व्यवस्था को मानता है."
#WATCH | HPPCL इंजीनियर विमल नेगी मौत मामला | शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "हिमाचल प्रदेश सरकार की आज कल बहुत विचित्र परिस्थिति है। पहले तो वे(हिमाचल प्रदेश सरकार) CBI जांच का विरोध करते रहे और मुख्यमंत्री बार-बार झूठ बोलते रहे कि (विमल… pic.twitter.com/44bd12KEyi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2025
आगे उन्होंने कहा ''ऐसी स्थिति में वे(SP) हर रोज सरकार की जगहंसाई कर रहे हैं और इसके बावजूद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है? यह बहुत हैरानी का विषय है. मुख्यमंत्री सत्ता में रहने का अधिकार खो चुके हैं क्योंकि उनके नियंत्रण में अब कुछ नहीं रहा.''
बतादे कि चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले की जांच के लिए दिल्ली से पहुंची सीबीआई की टीम ने शनिवार को शिमला पुलिस की एसआईटी से पूछताछ की. शिमला एसपी कार्यालय में करीब ढाई घंटे चली पूछताछ के दौरान सीबीआई ने एसआईटी के एएसपी नवदीप सिंह और डीएसपी शक्ति सिंह से कई सवाल-जवाब किए. नेगी के शव की तफ्तीश के दौरान बरती लापरवाही पर सवाल उठाते हुए अधिकारियों से सवाल पूछे. सीबीआई ने अधिकारियों से दो दिन में सवालों के पुख्ता जवाब मांगे हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी में सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जताया शोक
Source: IOCL






















