Jai Ram Thakur: आज ही के दिन 27 साल पहले विधायक बने थे जयराम ठाकुर, तस्वीरें साझा कर पुराना वक्त किया याद
Jai Ram Thakur News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर साल 1998 में दो मार्च के दिन पहली बार विधायक बने थे. उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए अपना पुराना वक्त याद किया है.

Himachal Pradesh Politics: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आज ही के दिन 27 साल पहले विधायक बने थे. जयराम ठाकुर ने राजनीति की शुरुआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से की थी. इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा से होते हुए जयराम ठाकुर बीजेपी में आए. विधायक, मंत्री और पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद साल 2017 में उन्हें केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री बनाया.
साल 1993 का विधानसभा चुनाव हार चुके जयराम ठाकुर साल 1998 में चुनावी मैदान में उतरे. यहां उनके सामने कांग्रेस के मजबूत किले को ध्वस्त करने की चुनौती थी. इस किले को वह साल 1993 में नहीं ढहा सके थे. इस बार उन्होंने वह कमाल कर दिखाया. साल 1998 के बाद जयराम ठाकुर लगातार चुनाव जीतते रहे और कभी उन्हें विधानसभा चुनाव में हार नहीं मिली. हालांकि जब उन्हें एक बार लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. तब एक बार के लिए उन्होंने सोचा कि शायद भविष्य की राजनीति गड़बड़ा सकती है, लेकिन उन्होंने अपना दृढ़ निश्चय हारा नहीं. जयराम ठाकुर साल 2017 में हिमाचल प्रदेश की राजनीति के सत्ता के शीर्ष पर भी पहुंचे और मुख्यमंत्री बने.
जिस युवा अवस्था में लोग अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर रहे होते हैं, भविष्य की योजनाओं को लेकर परेशान हो रहे होते हैं, उस समय मैंने भी अपने जीवन का लक्ष्य बनाया कि अपने लोगों की सेवा करूँगा, छात्र जीवन से इसी काम में लगा रहा. एक अनुशासित कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हुए पार्टी… pic.twitter.com/t2nIucaTJJ
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) March 2, 2025
जयराम ठाकुर-साधना ठाकुर की दो बेटियां
डॉ. साधना ठाकुर मूल रूप से कर्नाटक के शिमोगा की रहने वाली हैं. उनका परिवार जयपुर के राजस्थान में बसा है. डॉ. साधना के परिवार की पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की है और उनका परिवार समाज सेवा से जुड़ा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और डॉ. साधना ठाकुर की दो बेटियां हैं, जिनका नाम प्रियंका ठाकुर और चंद्रिका ठाकुर है. डॉ. साधना ठाकुर सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं, लेकिन उनका जयराम ठाकुर की राजनीति में सीधे तौर पर कोई हस्तक्षेप नहीं रहता है.
जयराम ने साझा की पुरानी तस्वीरें
आज के इस खास दिन पर पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए जयराम ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "जिस युवा अवस्था में लोग अपने जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर रहे होते हैं. भविष्य की योजनाओं को लेकर परेशान हो रहे होते हैं. उस समय मैंने भी अपने जीवन का लक्ष्य बनाया कि अपने लोगों की सेवा करूंगा. छात्र जीवन से इसी काम में लगा रहा. एक अनुशासित कार्यकर्ता के तौर पर काम करते हुए पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने का मौक़ा दिया. 2 मार्च 1998 के दिन हमारे अपने लोगों ने चच्योट विधानसभा से मुझे पहली बार प्रदेश की विधानसभा में पहुंचाया. 5 हजार 779 मतों से मिली जीत का यह सिलसिला हमारे विधानसभा के लोगों ने फिर कभी रुकने नहीं दिया".
जनता का जताया आभार
जयराम ठाकुर ने आगे लिखा, "आज राजनीति के माध्यम से प्रदेशवासियों की सेवा करते हुए मुझे 27 साल हो गए. इस दौरान मुझे अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों का असीम स्नेह और सहयोग मिला. प्रदेश का लोगों और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का भरपूर सहयोग मिला. मैं सभी का ऋणी हूं. यह ऐसा ऋण हैं, जो कभी अदा ही नहीं हो सकता है. इतना प्यार और सहयोग देने के लिए मैं सभी प्रदेशवासियों और शीर्ष नेतृत्व का आभारी हूं".
Himachal Pradesh: '6 मार्च तक वित्तिय भुगतान नहीं किया तो करेंगे चक्का जाम', HRTC यूनियन की चेतावनी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















