हिमाचल के देहरा को मिला पहला SP, मयंक चौधरी को मिली जिम्मेदारी, कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन का बढ़ा प्रभार
Himachal IPS Transfer: हिमाचल में आईपीएस के ट्रांसफर के तहत एक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार समाप्त किया गया है तो एक अन्य आईपीसी अधिकारी का प्रभार बढ़ा दिया गया है.

Shimla News: हिमाचल प्रदेश के देहरा को पहला पुलिस अधीक्षक (एसपी) मिल गया है. आईपीएस मयंक चौधरी को वहां का एसपी बनाया गया है. इससे पहले नूरपुर के एसपी को देहरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. हालांकि अब उन्हें अतिरिक्त कार्यभार से रिलीव कर दिया गया है. बता दें कि देहरा को 2024 में ही जिला बनाया गया है. यह सरकारी आदेश मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने जारी किया है.
दूसरी तरफ कुल्लू के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है. उन्हें लाहौल-स्पीति के एसपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वह ऊना के भी एसपी रहे हैं. वह पहले केरल कैडर में थे. हालांकि पांच साल के करियर के बाद उन्होंने हिमाचल कैडर का चुनाव किया था. गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन की पत्नी भी आईपीएस हैं. वह भी हिमाचल प्रदेश में ही तैनात हैं.
2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं मयंक
मयंक चौधरी इससे पहले लाहौल एवं स्पीति के पुलिस अधीक्षक थे. मयंक चौधरी 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. हिमाचल में इससे पहले जनवरी को में दो आईपीएस का तबादला किया गया था. इसके साथ ही हिमाचल पुलिस सेवा के चार अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया था.
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज! ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानों में बारिश
Source: IOCL






















