Himachal Weather: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज! ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानों में बारिश
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. राज्य के कई हिस्सों में गर्जन के साथ बिजली चमकने का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.
17 फरवरी 2025 को भी राज्य के मैदानी इलाकों में शीत लहर का अलर्ट है. 19 फरवरी को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा और राज्य की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ मैदानी इलाकों में बारिश का पूर्वानुमान है.
कुकुमसेरी में सबसे कम तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक शोभित कटियार ने बताया कि शुक्रवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में रिकॉर्ड किया गया. यहां रात के बाद तापमान माइनस 5.3 डिग्री तक पहुंच गया था. ऊना में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां शुक्रवार (14 फरवरी 2025) को दोपहर के वक़्त तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मंडी में हल्की धुंध की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
राज्य में ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी अलर्ट के बीच राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है. सुबह से ही प्रदेश के तकरीबन हर हिस्से में बादल छाए हुए हैं और मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है. अटल टनल, लाहौल स्पिति, किन्नौर और चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हो रही है. इस बीच स्थानीय प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.
इन इलाकों में बारिश की संभावना
इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर और कांगड़ा में शीतलहर का कहर जारी है. मौसम विभाग की ओर से ताजा पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात व वर्षा की संभावना है. अधिकांश स्थानों पर मौसम के साफ रहने का अनुमान है. कहीं-कहीं वर्षा भी सकती है.
Shimla News: 5 साल बाद अलंकरण समारोह आयोजित, राष्ट्रपति पुलिस मेडल से 76 विजेता हुए सम्मानित
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















