हिमाचल के सीएम सुक्खू ने प्रदेश के हालात की समीक्षा की, जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश
Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और राज्य की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए.

India Pakistan Attack: हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज दोपहर करीब एक बजे सचिवालय में भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा बैठक की. उन्होंने आवश्यक निर्देश जारी कर आश्वासन दिया कि राज्य सरकार गहनता से स्थिति की निगरानी कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. राज्य के कुछ क्षेत्रों में ड्रोन और मिसाइलों का मलबा मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने प्रदेश के लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है. सीमावर्ती जिलों में पड़ोसी राज्यों के अनुरूप ही प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने इस बात पर बल दिया कि केंद्र सरकार के सभी दिशा-निर्देशों की अनुपालन सुनिश्चित की जा रही है.
राज्य के लोगों से सतर्क और सजग रहने का किया आह्वान
वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है. सीएम ने राज्य के लोगों से सतर्क और सजग रहने का आह्वान किया. गौर रहे कि हिमाचल के कांगड़ा जिले की सीमाओं में भी ड्रोन देखें गए. जबकि पाकिस्तान के हमलों में प्रयोग किए हथियारों के अवशेष भी मिल रहे हैं. डमटाल में शनिवार (10 मई) को दोपहर में धमाके हुए हैं. हालांकि किसी तरह के जानी नुकसान की खबर नहीं है.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात के मद्देनजर हिमाचल सरकार ने इससे पहले गुरुवार (8 मई) को भी अधिकारियों की अहम बैठक कर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए थे. हिमाचल के सीएम सुखवंदिर सिंह सुक्खू लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, खासकर उन्होंने सीमावर्ती जिलों पर नजर रखने के लिए कहा है, ताकि किसी भी नागरिक को परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें: India Pak News: भारत-पाक बॉर्डर पर गोलीबारी, हिमाचल का जवान शहीद, CM सुखविंदर सिंह ने जताया दुख
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















