India Pak News: भारत-पाक बॉर्डर पर गोलीबारी, हिमाचल का जवान शहीद, CM सुखविंदर सिंह ने जताया दुख
India Pak News Today: भारत पाक बॉर्डर के पुंछ इलाके में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद सूबेदार मेजर पवन कुमार शहीद हो गए. वह 25 पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे. कांगड़ा जिला शाहपुर के निवासी थे.

India Pak Latest News: भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाकों में आज भी राजौरी, पुंछ और जम्मू में भारी गोलीबारी जारी है. शनिवार को पाकिस्तान के कांगड़ा की ओर से की गई गोलीबारी में हिमाचल प्रदेश के सूबेदार मेजर पवन कुमार शहीद हो गए. सूबेदार पवन कुमार ने देश सेवा के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए. पवन कुमार 25 पंजाब रेजीमेंट में तैनात थे. मेजर पवन कुमार कांगड़ा जिला शाहपुर निवासी थे.
शहीद मेजर पवन कुमार वर्तमान में पुंछ में तैनात थे. पवन कुमार अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं.
सेना ने पवन को परिजनों को दी शहादत की सूचना
हिमाचल प्रदेश के सैनिक परिवार से संबंध रखने वाले पवन कुमार के पिता गरज सिंह सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत जवान हैं. बताया जा रहा है कि पवन कुमार की शनिवार सुबह शहादत हुई है. सेना की ओर से परिजनों को उनकी शहादत की सूचना दे दी गई है. भारतीय सेना द्वारा सूबेदार मेजर पवन कुमार के पार्थिव शव को पुंछ से राजौरी लाया जा रहा है. जहां से पोस्टमार्टम के बाद हिमाचाल के शाहपुर लाया जाएगा.
पाकिस्तान से मुठभेड़ के दौरान ज़िला कांगड़ा के शाहपुर नगर पंचायत निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार जी के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) May 10, 2025
देश की सेवा में वीर जवान पवन कुमार जी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्मा को…
'पवन के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता'
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने पवन कुमार की शहादत पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "पाकिस्तान से मुठभेड़ के दौरान जिला कांगड़ा के शाहपुर नगर पंचायत निवासी सूबेदार मेजर पवन कुमार के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. देश की सेवा में वीर जवान पवन कुमार जके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता."
सीएम सुखविंदर सिंहद ने ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्य आत्मा को भगवान अपने श्री चरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहने का धैर्य और संबल प्रदान करें. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारजनों के साथ हैं.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने भी पाकिस्तान द्वारा की जा रही गोलीबारी में हिमाचल प्रदेश के शाहपुर जिले के सूबेदार मेजर पवन कुमार के शहीद होने पर गंभीर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ित के परिजनों के साथ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























