Himachal: 2023 आपदा प्रभावित लोगों को आज भी मदद का इंतजार, कहा- 'खतरे के साए में...'
Himachal Pradesh News: आपदा से प्रभावित लोगों का कहना है कि 2023 की आपदा के बाद न तो 2024 की बरसात में और न ही इस वर्ष अब तक बीबीएमबी द्वारा कोई मदद या सहयोग दिया गया है.

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में साल 2023 की विनाशकारी आपदा से प्रभावित पंडोह बाजार के लोगों की पीड़ा अब भी कम नहीं हुई है. बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड) अधिकारीयों द्वारा आपदा के बाद यह वादा किया गया था कि नदी किनारे रहने वाले परिवारों को अस्थायी रूप से बीबीएमबी की आवासीय कॉलोनी में शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
प्रभावितों में शामिल रोहित, राधा कृष्ण वर्मा, प्रॉमिला शर्मा सहित कई परिवारों ने बताया कि 2023 की आपदा के बाद न तो 2024 की बरसात में और न ही इस वर्ष अब तक बीबीएमबी द्वारा कोई मदद या सहयोग दिया गया है. इन परिवारों को हर बरसात के मौसम में जान-माल का खतरा सताता है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर केवल आश्वासन ही मिले हैं.
आवासीय कॉलोनी में शिफ्ट करने की मांग
स्थानीय पंचायत प्रधान गीता देवी ने भी इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए मांग की है कि बीबीएमबी को चाहिए कि वह बरसात के दो महीनों के लिए इन परिवारों को अपनी आवासीय कॉलोनी में अस्थायी रूप से शिफ्ट करे, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. पंडोह बाजार के साथ व्यास नदी किनारे प्रोटेकशन वाल भी जल्द से जल्द लगाई जाए.
आंदोलन की दी चेतावनी
वहीं अन्य स्थानीय लोगों का कहना है कि बीबीएमबी केवल अपनी परिसंपत्तियों की सुरक्षा पर ध्यान देती है, जबकि आसपास रह रहे लोगों की जान जोखिम में डाल दी जाती है. यदि जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो प्रभावित परिवारों के साथ पंचायत प्रतिनिधि बीबीएमबी के खिलाफ आंदोलन का रुख भी अपना सकते हैं. अब देखना यह है कि बीबीएमबी अपने पुराने वादों को निभाती है या फिर एक बार फिर पंडोह बाजार के लोगों को बरसात में अपने भाग्य के भरोसे छोड़ दिया जाएगा.
बीबीएमबी ने क्या कहा?
जब इस बारे बीबीएमबी सुंदरनगर के अधीक्षण अभियंया अजय पाल सिंह नें बताया की मामला उनके ध्यान में है जल्द ही इस बारे में उच्चअधिकारीयों से शीघ्र बात करके कोई हल निकला जायेगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















