त्योहारों के बीच अक्टूबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, समय रहते निपटा लें अपने जरूरी काम
Himachal Pradesh Bank Holiday: हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने में सात दिन बैंक बंद रहेंगे. दशहरा और दिवाली के साथ अन्य छुट्टियों पर बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे.
Bank Holiday in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर महीने में सात दिन छुट्टियां रहेंगी. इस दौरान गांधी जयंती, दशहरा और दिवाली जैसे मौकों पर बैंक के साथ सरकारी दफ्तर बंद रहने वाले हैं. अक्टूबर महीने में राजकीय अवकाश के साथ इस महीने एक वैकल्पिक अवकाश (Restricted Holiday) भी है.
दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर देशभर में छुट्टी रहेगी. इस दौरान बैंक और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. 12 अक्टूबर को देशभर में दशहरे की छुट्टी होगी. इस दिन दूसरा शनिवार भी है. ऐसे में 12 अक्टूबर और 13 अक्टूबर को लगातार दो दिन बैंक के साथ सरकारी दफ्तर बंद होंगे.
महाष्टमी के मौके पर वैकल्पिक अवकाश
हिमाचल प्रदेश में 11 अक्टूबर को महाष्टमी का वैकल्पिक अवकाश भी है. अगर कोई कर्मचारी 11 अक्टूबर का वैकल्पिक अवकाश लेता है, तो उसके लिए लगातार तीन दिन की छुट्टी हो जाएगी. इसी दौरान राज्य में पर्यटन कारोबार के भी तेजी पकड़ने की उम्मीद रहेगी.
बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक हिमाचल प्रदेश घूमने के लिए भी आएंगे. 17 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश में वाल्मीकि जयंती के मौके पर भी सरकारी छुट्टी होगी.
31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी
इसके बाद 26 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को भी सरकारी दफ्तरों के साथ बैंक बंद रहेंगे. 26 अक्टूबर को चौथा शनिवार और 27 अक्टूबर को रविवार के चलते यह छुट्टी होगी. 31 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का उत्सव मनाया जाएगा. दिवाली के मौके पर भी सरकारी दफ्तरों में छुट्टियां रहेगी.
इस तरह अक्टूबर महीने में इस बार सात छुट्टियां रहने वाली हैं. गौर हो कि बैंक में छुट्टी के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा के साथ UPI ऐप निर्बाध चलती रहेगी.
यह भी पढ़ें: सियासत के भंवर में फंसे विक्रमादित्य सिंह! कांग्रेस विचाधारा के साथ जन भावनाओं का सम्मान कितनी बड़ी चुनौती?
मौसम की मार! हिमाचल में मानसून के दौरान 1360 करोड़ का नुकसान, तीन महीने में 342 लोगों की गई जान