सुधीर शर्मा का दावा- सुक्खू सरकार दे रही 'हिमाचल फॉर सेल' को बढ़ावा, जानें क्यों कहा ऐसा
Himachal Politics: धर्मशाला से BJP प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सरकार अपनी व्यवस्था ठीक करने में लगी है.

By Election 2024 in Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा के चुनाव होने हैं. प्रदेश की चार सीटों के अलावा छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. धर्मशाला उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व में कांग्रेस से विधायक रहे सुधीर शर्मा लगातार मुख्यमंत्री पर हमला साध रहे हैं.
वर्तमान में धर्मशाला उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने एक बार फिर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधा है. सुधीर शर्मा ने कहा की व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सरकार अपनी ही व्यवस्था ठीक करने में लगी हुई है.
'आचारसंहिता के बीच गुप्त तरीके से कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश' सुधीर शर्मा के सरकार पर गंभीर आरोप@ABPNews @sudhirhp @BJP4Himachal #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/o82QztYn7G
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) April 6, 2024
सुधीर शर्मा के सीएम सुक्खू पर गंभीर आरोप
कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सुधीर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने चंडीगढ़ दौरे पर हमेशा ही पांच सितारा होटल हयात में रुकते हैं, जबकि इससे पहले प्रदेश के सभी मुख्यमंत्री हिमाचल भवन में ही रुकते रहे हैं.
सुधीर शर्मा ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री पांच सितारा होटल में रुकते रहे और दूसरी तरफ प्रदेश की अर्थव्यवस्था खराब होने की बात करते रहे. सुधीर शर्मा ने कहा कि अब इसी होटल हयात में 9 अप्रैल को पर्यटन विभाग एक कार्यक्रम करने जा रहा है.
'हिमाचल फॉर सेल' के नारे को बढ़ावा दे रही सरकार
इस कार्यक्रम में एडीबी के तहत प्रोजेक्ट के लिए प्राइवेट इन्वेस्टर को बुलाया गया है. सुधीर शर्मा ने सवाल पूछा है कि आखिर एडीबी के प्रोजेक्ट में प्राइवेट इन्वेस्टर का क्या काम है? उन्होंने कहा कि सरकार 'हिमाचल फॉर सेल' के नारे को बढ़ावा दे रही है.
सुधीर शर्मा ने कहा कि जब प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगी हुई है, तो इस बीच आनन फानन में इस तरह का कार्यक्रम क्यों किया जा रहा है. उन्होंने ने आशंका जताई है कि चुनाव के बीच कुछ लोगों से सरकार गुप्त समझौते करने का काम कर रही है. शर्मा ने सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि किन मापदंडों के तहत सरकारी जमीन प्राइवेट इन्वेस्टर को दी जाने वाली है?
केंद्रीय एजेंसियों से जांच की मांग
सुधीर शर्मा ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को इस पूरे मामले की जांच करनी चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग से भी मांग की है कि इस कार्यक्रम पर रोक लगाई जाए, क्योंकि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव आचार संहिता लगी है.
सुधीर शर्मा ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भी इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जांच की जानी चाहिए कि आखिर किन लोगों को सरकार गुप्त तरीके से फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: Himachal Lok Sabha Election 2024: 'जनता ने बनाया तानाशाह...' बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल का कांग्रेस पर तंज
Source: IOCL





















