'कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ ना कभी समझौता...', पहलगाम आतंकी हमले पर बोले दिग्विजय सिंह
Digvijaya Singh News: जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का दिग्विजय सिंह ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के दबाव में सरकार को जातीय जनगणना का फैसला लेना पड़ा.

Digvijaya Singh On Caste Census: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पहलगाम में हुए हमले को लेकर कहा कि आतंकी हमले को लेकर सारा देश एकजुट है. कांग्रेस पार्टी ने संकल्प पास कर ये ज़ाहिर कर दिया है. कांग्रेस पार्टी ने न आतंकवाद के खिलाफ कभी समझौता किया है न ही करेगी. आतंक के खिलाफ सख्ती से निबटा जाए ये कांग्रेस का उद्देश्य रहा है. पहलगाम घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.
जातिगत जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन में जिस दृढ़ता के साथ जातीय जनगणना के मसले को उठाया उसके दबाव में आकर सरकार को जातीय जनगणना का फैसला लेना पड़ा.
उन्होंने कांग्रेस पर जातीय जनगणना को लेकर सवाल उठाने वाली भाजपा ये बताए कि बीते पांच साल में उनके बड़े नेता जातीय जनगणना के खिलाफ क्यों बयान देते रहे. अब भले ही केंद्र देर से आई है लेकिन दुरस्त आई है. उन्होंने कहा कि सरकार को आई इस सद्बुद्धि का वह स्वागत करते हैं.
कांग्रेस नेता और सांसद शिमला संसदीय कमेटी की बैठक के लिए पहुंचे थे. बैठक के बाद वह मीडिया के सवालों का रक्षात्मक ढंग से जवाब देते नजर आए. वैसे दिग्विजय सिंह अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. हालांकि आज हिमाचल के सम्बन्ध में पूछे सवालों से दिग्विजय सिंह बचते नजर आए.
इसे भी पढ़ें: हिमाचल में प्रदर्शन करने पर शिक्षकों के निलंबन के मामले में HC से बड़ा अपडेट, क्या जवाब देगी सरकार?
Source: IOCL





















