दिल्ली में BJP की जीत से गदगद जयराम ठाकुर, बोले- 'AAP के खिलाफ सत्ता...'
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनावों में AAP के विरुद्ध सत्ता-विरोधी लहर और कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन से बीजेपी आगे बढ़ रही है. कई AAP नेता चुनाव हार चुके हैं. बीजेपी नेता खुश हैं.

Delhi Elections Results 2025: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के बीच भारतीय जनता पार्टी जीत की तरफ आगे बढ़ रही है. आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता अपनी सीट से भी चुनाव हार चुके हैं.
इससे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए नेता और कार्यकर्ता खुश हैं. दिल्ली में बड़ी सरकार के साथ अब राज्य की छोटी सरकार भी बीजेपी की ही होगी. देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी की जीत की खुशी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भी देखने के लिए मिल रही है. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर खुशी जताई है.
दिल्ली में आपदा समाप्त हो रही है!
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 8, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को भरपूर आशीर्वाद प्रदान करने हेतु देवतुल्य जनता का हृदय से आभार- अभिनंदन।
बहुत लंबे समय से दिल्ली में एक पार्टी ने अराजकता का माहौल बना रखा था वो ‘‘आपदा’’ आज समाप्त हो रही है।
जिस पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार के… pic.twitter.com/drzIMYbWAn
जयराम ठाकुर ने जताया जनता का आभार
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आज दिल्ली से आपदा खत्म होने जा रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़कर राजनीति में आयी थी, वह ख़ुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया है. उन्होंने इसके लिए दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त किया.
केंद्रीय नेतृत्व को दी बधाई
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और दिल्ली बीजेपी के सभी नेताओं को शुभकामनाएं दी हैं. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत की खुशी में शाम चार बजे पर शिमला में जश्न मनाया जाएगा. यहां भारतीय जनता पार्टी के समर्थक जुट कर दिल्ली जीत का जश्न मनाएंगे. आम लोगों में मिठाइयां बांटने के लिए लड्डू का ऑर्डर भी दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर CM सुक्खू और प्रतिभा सिंह ने खड़े किए सवाल, जानें क्या कहा?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















