Watch: ऊपर चल रही थी ट्रेन, नीचे ढहा पुल की नींव का हिस्सा, हादसे का लाइव वीडियो वायरल
Himachal Viral Video: भारी बारिश की वजह से हिमाचल में कांगड़ा के ढांगू में जम्मू-दिल्ली रेलवे पुल की नींव का बड़ा हिस्सा ढह गया. लैंडस्लाइड तब हुआ, जब ऊपर से एक ट्रेन गुजर रही थी.

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं. नदियों में पानी के सैलाब के बाद आय दिन लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ताजा मामला कांगड़ा में जम्मू रेलवे लाइन का है, जहां रेल के पुल की नींव का बड़ा हिस्सा पानी में बह गया. यह घटना तब हुई जब ऊपर पुल से हजारों यात्रियों से भरी ट्रेन गुजर रही थी. हादसे के बाद रेलवे का मरम्मत कार्य तेज कर दिया गया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
लैंडस्लाइड की वजह से खतरे में पुल
सबसे चिंताजनक स्थिति जम्मू-कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाले रेलवे ट्रैक की है, जो चक्की दरिया के ऊपर बने पुल से गुजरता है. पुल के नीचे लैंडस्लाइडिंग साफ नजर आ रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण पुल का अस्तित्व खतरे में बताया जा रहा है. रेलवे ट्रैक से ट्रेनों की आवाजाही जारी है, लेकिन नीचे की मिट्टी के खिसकने से बड़ा हादसा होने का डर बना हुआ है.
भारी बारिश की वजह से हिमाचल के चक्की खड्ड में बाढ़ आ गई, जिससे जम्मू और दिल्ली रेलवे पुल की नींव का हिस्सा गिर गया. साथ ही पंजाब हिमाचल को जोड़ने वाला एयरपोर्ट रोड पानी में बह गया. देखिए वायरल वीडियो. pic.twitter.com/i4869kyHMg
— Abhishek Kumar (ABP News) (@pixelsabhi) July 21, 2025
रेलवे ट्रैक की मिट्टी खिसकने से हादसा होने का डर
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल चक्की दरिया का उफान नुकसान पहुंचाता है, लेकिन इस बार हालात ज्यादा खतरनाक हो गए हैं. एयरपोर्ट रोड का बह जाना और रेलवे पुल के नीचे की मिट्टी का खिसकना प्रशासन के लिए गंभीर चेतावनी है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते पुल की सुरक्षा को लेकर कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में यातायात और ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह प्रभावित हो सकती है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. अगर बारिश का दौर इसी तरह जारी रहा, तो स्थिति और बिगड़ सकती है. प्रशासन ने लोगों से नदी और दरिया के किनारे जाने से बचने की अपील की है. वहीं बचाव दल को भी सतर्क कर दिया गया है ताकि आपात स्थिति में राहत कार्य तुरंत शुरू किया जा सके.
ये भी पढ़ें-
Video: ढाबे में घुसी बेकाबू स्कॉर्पियो, भागते नज़र आए लोग, सीसीटीवी में कैद हुआ खौफनाक मंजर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















