हिमाचल में इस तारीख से शुरू हो सकती है जनगणना, सामने आया बड़ा अपडेट
Caste Census Date: सूत्रों के मुताबिक लद्दाख, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 1 अक्टूबर 2026 से जनगणना शुरू हो सकती है.

Caste Census Date: हिमाचल प्रदेश में जनगणना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक 1 अक्टूबर 2026 से हिमाचल प्रदेश में जनगणना शुरू हो सकती है. लद्दाख, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में 1 अक्टूबर 2026 से जनगणना शुरू होगी.
दरअसल, जनगणना दो फेज में पूरी की जाएगी. इसमें पहला फेज 1 अक्टूबर 2026 से शुरू होगा, वहीं जनगणना के दूसरे फेज की शुरुआत 1 मार्च 2027 से शुरू की जाएगी. इसके अलावा जातीय जनगणना भी जनगणना के 2 में होगी. वह लद्दाख, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में 1 अक्टूबर 2026 से जनगणना शुरू होगी.
डिजिटल तरीके से होगी जनगणना
बता दें कि जातिगत जनगणना को लेकर सरकार की तैयारी चल रही है. जातिगत जनगणना डिजिटल तरीके से कराई जाएगी. तकरीबन 3 साल में जातिगत जनगणना की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा. हालांकि इस प्रकिया में तकरीबन 5 साल का समय लगता था. जातिगत जनगणना के समय आर्थिक आधार पर भी परिवार की जानकारी ली जाएगी, जिसमें कच्चा घर है या पक्का घर, घर में कोई वाहन है या नहीं आदि.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















