Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस 40 लोकसभा सीट भी जीत जाए तो...', हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष ने कह दी बड़ी बात
Himachal Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले हिमाचल के प्रमुख सियासी दल कांग्रेस-BJP में आरोपों का दौर शुरू हो गया है. BJP प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Himachal Pradesh Lok Sabha Chunav 2024: देश में जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. सियासी दलों ने लोकसभा चुनाव की जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है. ऐसे में प्रदेश के दो प्रमुख सियासी दल कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है. बिंदल ने कहा कि देश में कांग्रेस के लिए 40 लोकसभा सीट पर भी जीत हासिल करना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस 40 का आंकड़ा भी छू ले, तो यह बहुत बड़ी बात होगी.
राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता हिमाचल आकर बड़ी-बड़ी बातें तो करते हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की कार्यशैली के बारे में बात नहीं कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. पूरे देश की जनता मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद हर वर्ग परेशानी में है.
'कांग्रेस अगर देश में 40 लोकसभा सीट भी जीत जाए, तो बड़ी बात होगी' हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल का बयान@ABPNews @rajeevbindal @BJP4Himachal #LokSabhaElections2024 #Himachal pic.twitter.com/FBG8dR2p1c
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) February 8, 2024
'कांग्रेस ने एक भी शख्स को नहीं दिया स्थाई रोजगार'
राजीव बिंदल ने कहा कि सत्ता में आने से पहले ही कैबिनेट में एक लाख रोजगार देने का वादा किया गया था, लेकिन कांग्रेस को एक भी ऐसा शख्स दिखाना चाहिए जिसे कांग्रेस की सरकार ने 14 महीने के कार्यकाल में स्थाई रोजगार देने का काम किया हो. प्रदेश कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि 14 महीने में इस सरकार ने सिर्फ और सिर्फ संस्थान बंद करने का काम किया. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस की सरकार से हर वर्ग बुरी तरह परेशान हो चुका है. राजीव बिंदल ने तंज कसते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने जनता से जो वादे किए थे, उन्हें अब पूरा नहीं किया जा रहा है. जनता सच्चाई को जानती है.
'ठोक-बजाकर जनता में रखेंगे अपना रिपोर्ट कार्ड'
लोकसभा चुनाव को लेकर राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से अपने 10 साल के काम को जनता के बीच लेकर जाएगी. हिमाचल प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद ठोक-बजाकर जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड रखेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बेहतरीन काम किया है. इसी काम को लेकर वे जनता के बीच में जाएंगे. आज देश की जनता देख रही है कि पूरे भारत में किस तेजी के साथ विकास हो रहा है.
'नकारात्मकता फैलाने की कोशिश कर रहा विपक्ष'
विपक्ष पर आरोप लगाते हुए हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि विपक्षी गठबंधन सिर्फ और सिर्फ नकारात्मकता फैलाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन देश में भारतीय जनता पार्टी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की जनता ने साल 2014 और साल 2019 की तरह ही साल 2024 में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार लाने का मन बना रखा है.
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL























