शिमला की संजौली मस्जिद को कोर्ट ने दिया गिराने का आदेश, BJP सांसद अनुराग ठाकुर बोले- 'वे कभी भी...'
Shimla Sanjauli Masjid Row: बीजेपी एमपी अनुराग ठाकुर ने कहा कि संजौली मस्जिद वाले अदालत में दस्तावेज पेश नहीं कर पाए. ऐसे कई मामले हैं, जहां पर वक्फ ने बिना दस्तावेजों के जमीन पर कब्जा कर रखा है.

Anurag Thakur On Sanjauli Masjid: हिमाचल प्रदेश के शिमला नगर निगम कोर्ट द्वारा संजौली मस्जिद को पूरी तरह ध्वस्त करने के आदेश पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने सोमवार (5 मई) को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि शिमला के संजौली में जो मस्जिद बना है, वह फर्जी (गैर कानूनी) है. इस मामले में वक्फ बोर्ड वाले अभी तक दस्तावेज नहीं दिखा पाए.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "वक्फ बोर्ड की मानसिकता यह है कि वे कभी भी दस्तावेज नहीं दिखाएंगे. शिमला के संजौली में मस्जिद का निर्माण गैर कानूनी तरीके से किया था. उनके पास जमीन के कोई दस्तावेज नहीं थे. संजौली मस्जिद वालों ने कई महीनों के बाद भी अदालत में दस्तावेज पेश नहीं किए. देश में ऐसे कई अन्य मामले हैं, जहां वक्फ ने बिना दस्तावेजों के जमीन पर कब्जा कर लिया है."
#WATCH | Dharamshala, HP: On Shimla MC court orders total demolition of Sanjauli mosque, BJP MP Anurag Thakur says "The mindset of the Waqf Board is that they will never show documents. The way a mosque was constructed in Shimla's Sanjauli was illegal. There were no documents of… pic.twitter.com/1FhiDsbAK0
— ANI (@ANI) May 5, 2025
पाकिस्तान को सही समय पर केंद्र सरकार देगी जवाब- अनुराग ठाकुर
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, "देश के लोगों ने पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की है. दुनिया भर में इसको लेकर पाकिस्तान के खिलाफ माहौल है. भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सही समय पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा."
इसके अलावा, बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और पाकिस्तान को लेकर कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी खुद एक मजाक बन कर रह गई है. राफेल मसले पर राहुल गांधी को पहले भी लताड़ लगाया गया है. जहां तक पाकिस्तान की बात है तो उसे केंद्र सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी.
बता दें कि संजौली मस्जिद विवाद कई महीने से सुर्खियों में है. अब इस मामले में शिमला नगर निगम आयुक्त की कोर्ट ने शनिवार को मस्जिद की दो निचली मंजिलों को गिराने के आदेश दिए हैं. आयुक्त की अदालत ने वक्फ बोर्ड द्वारा आवश्यक दस्तावेज पेश न किए जाने के बाद यह फैसला सुनाया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















