हिमाचल में बाबा बालकनाथ न्यास ने 40.60 करोड़ के बजट को दी मंजूरी, कहां खर्च होगी राशि?
Himachal News: मंदिर न्यास को 2024 में 35 करोड़ से अधिक की आय हुई जबकि 27 करोड़ से अधिक का व्यय हुआ. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना’ के लिए भी बजट तय किया गया है.

Baba Balak Nath Deotsidh Temple: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध का प्रबंधन करने वाले एक न्यास ने इस वर्ष इसके संचालन के लिए 40.60 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को दियोटसिद्ध में न्यास की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक बड़सर के उपमंडलाधिकारी एवं न्यासी के अध्यक्ष राजेंद्र गौतम की अध्यक्षता में हुई.
उन्होंने बताया कि मंदिर न्यास को 2024 में 35 करोड़ रुपये से अधिक की आय हुई जबकि 27 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय हुआ. उन्होंने बताया कि इसके बजट का आधे से अधिक हिस्सा मंदिर न्यास के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और कर्मचारी कल्याण कोष और इसके द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थाओं पर खर्च किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना’ के लिए एक करोड़ रुपये का बजट रखा गया है.
मंदिर प्रांगण में टाइल्स बदलने, सुरक्षा व्यवस्था, सामुदायिक रसोईघर चलाने, मंदिर के लिए सीसीटीवी खरीदने, सफाई व्यवस्था और हैंडपंप लगाने के लिए भी धनराशि आवंटित की गई. बाबा बालकनाथ भगवान शिव के पुत्र भगवान कार्तिकेय के अवतार हैं. पूरे वर्ष भारत और विदेश से सैकड़ों तीर्थयात्री मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं.
इसे भी पढ़ें: 'हिमाचल में कांग्रेस की सरकार और संगठन दोनों पंगु', BJP सांसद सुरेश कश्यप ने कसा तंज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















