Video: बस कैसे भी घर पहुंच जाएं! बारिश के बाद ऑफिस में फंसे तो बुला लिया लोडिंग टेंपो, वीडियो वायरल
Viral Video: गुरुग्राम से एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑफिस में फंसे लोगों ने सभी के लिए लोडिंग टेंपो बुला लिया, ताकि सभी अपने घर जा सके. इस अनोखे तरीके को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

Haryana News: बीते कई दिनों से हरियाणा के गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. जगह-जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके कारण लोगों को आने-जाने में कई दिक्कते आ रही है. ऑफिस से घर लौटते समय लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ऑफिस में फंसे लोगों ने सभी के लिए लोडिंग टेंपो बुला लिया, ताकि सभी अपने घर सुरक्षित पहुंच पाए.
देखें एक अनोखा वायरल वीडियो
गुरुग्राम में हुई भारी बारिश के बाद सड़कों पर इस कदर पानी भरा है कि वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है. वाहनों की स्पीड धीमी पड़ गई है और कई जगहों पर जाम लग गया है. लोगों को कई घंटों तक जाम में फंसे रहना पड़ रहा है.
View this post on Instagram
खासकर के ऑफिस से घर वापस जाने वाले लोगों को परिवहन की व्यवस्था करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि टैक्सी, ऑटो जलभराव की वजह से रुके हुए है. ऐसे में ऑफिस में फंसे लोगों ने एक अलग और अनोखा समाधान निकाला. उन्होंने सभी के लिए लोडिंग टेंपो बुला लिया, जिसमें वे सभी बैठकर घर पहुंचने की कोशिश करते हैं.
सड़क पर काफी पानी जमा हुआ
वीडियो में देखा गया है कि कैसे लोग हंसते हुए टेंपो में बैठ रहे हैं, जबकि बाहर बहुत तेज बारिश हो रही है. साथ ही साथ कुछ लोग इसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं. वीडियो में देखा गया है कि सड़क पर काफी पानी जमा हुआ था, जिसके कारण लोगों को घर जाने में दिक्कतें हो रही थी. गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद जलभराव की ये कोई पहली घटना नहीं है, बीते कई सालों से बारिश के बाद लोगों को जलभराव की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















