Video: जम्मू में फिर कुदरत की मार, उधमपुर में कागज की तरह बहा पुल, वीडियो वायरल
Viral Video: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के समरौली इलाके में एक महत्वपूर्ण पुल भीषण सैलाब में बह गया. यह ब्रिज क्षेत्र को जोड़ने का एक अहम जरिया था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Jammu and Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक बार फिर कुदरत के कहर ने तबाही मचा दी है. यहां समरौली इलाके में एक महत्वपूर्ण पुल नदी के उफान के सामने टिक नहीं पाया और कागज की तरह बिखर गया. बताया जा रहा है कि यह घटना कुछ दिन पहले की है, लेकिन अब इसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. इस पुल का बहना न सिर्फ वहां पर रहने वाले लोगें के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि क्षेत्र की कनेक्टिविटी को भी बुरी तरह प्रभावित करेगा.
पुल भी तिनके की तरह बिखर गया
बता दें कि उधमपुर के समरौली इलाके में स्थित यह पुल, जिसे स्थानीय लोग बंटी ब्रिज के नाम से जानते हैं. यह ब्रिज क्षेत्र को जोड़ने का एक अहम जरिया था, लेकिन बढ़ते पानी के स्तर और नदी के उफान के कारण यह पुल अवरोध बन गया और आखिरकार भीषण सैलाब में बह गया.
वीडियो में देखा गया है कि नदी की लहरे इतनी तेज थी कि अपने साथ हर एक छोटी-बड़ी चीज को बहा ले जा रही थी. ये पुल भी तिनके की तरह बिखर गया. इस पुल को इलाके की जीवनरेखा बताया जाता था, लेकिन कुदरत के गुस्से के सामने टिक नहीं पाया.
भीषण बारिश के बाद कई इलाकों में तबाही मची
वीडियों में साफ देखा गया है कि कैसे नदी का पानी पुल को तोड़ते हुए आगे बढ़ता चला जा रहा है. पानी की लहरों में इतनी शाक्ति थी कि उन्होंने पुल को पुरी तरह से नष्ट कर दिया. इस घटना से स्थानीय लोग निराश हो गए और अब उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पडेगा, क्योंकि अब उनके पास क्षेत्र को जोड़ने का एकमात्र रास्ता खत्म हो गया है. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में कुछ दिनों से भीषण बारिश के बाद कई इलाकों में तबाही मच गई है और कई सड़कें, पुल तेज पानी के बहाव में बह गए है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















