हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी के पोस्टर पर पोती कालिख, 4 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एक्शन
Haryana News: करनाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम नायब सिंह सैनी के पोस्टर पर कालिख पोत दी. इस मामले में चार कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की गई है.

हरियाणा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत बीजेपी के अन्य नेताओं का विरोध किया है. करनाल में सीएम के पोस्टर पर कालिख पोती गई है. उन पर ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ लिखा गया है. बहरहाल पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. अभी तक इस मामले में चार आरोपियों के नाम सामने आए हैं.
चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें अफाक खान भी शामिल है. अफाक खान एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष और नूंह विधानसभा क्षेत्र में युवा कांग्रेस का मौजूद अध्यक्ष है. इसके साथ ही घासेड़ा ब्लॉक युवा कांग्रेस के सदस्य बासित अली, नूंह जिला में युवा कांग्रेस के महासचिव हारिस के अलावा अकेरा निवासी आमिर खान शामिल है.
PM मोदी जी और CM सैनी जी की तस्वीरों पर कालिख पोतना = 140 करोड़ जनता के जनादेश का अपमान! चुनाव हारे, तो अब अर्बन नक्सली/जिहादी ताकतें PM से नफ़रत में देश के ख़िलाफ़ कुकर्म कर रही हैं। हरियाणा पुलिस की सख्त कार्रवाई शुरू! इन तत्वों को सबक सिखाना अनिवार्य है।#bjp #nayabsinghsaini pic.twitter.com/NRWrpom61W
— kishan kumar (@kishanbjmc) November 21, 2025
उधर बीजेपी ने इस मामले को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, ''पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नायब सिंह सैनी को कांग्रेस चुनाव हराने में पूरी तरह से विफल रही. ऐसे में अफाक, बासित, हारिस जैसे लोगों को आगे करके पीएम मोदी, सीएम नायब सिंह सैनी की तस्वीरों पर कालिख पोतने का जो कुकर्म किया है, ये सिर्फ उनके चेहरे पर नहीं पोता जा रहा है बल्कि जनता के जनादेश को कलंकित करने का काम किया गया है.
उन्होंने राहुल गांधी हमला बोलते हुए आगे कहा, ''कांग्रेस लगातार कहती है कि हम देश के खिलाफ लोगों को खड़ा करेंगे, लेकिन निश्चित तौर पर इसका कोई दुष्परिणाम नहीं पड़ने वाला है. लेकिन ऐसी शक्तियां जिनको ये पाल पोस रहे. ये शक्तियां जब सशक्त हो जाती हैं तो आतंकवादी बन जाती हैं. ये मानव बम बन जाते हैं. इन कालिख पोतने वालों के खिलाफ हरियाणा की पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू की है. ऐसे लोगों को वक्त रहते सबक नहीं सिखाया गया तो यही लोग आतंकवादी बनते हैं.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























