Gurugram News: गुरुग्राम में एक युवक ने पत्नी को भेजा अपहरण का झूठा मैसेज, मांगी 2 लाख की फिरौती, पुलिस ने ऐसे किया मामले का खुलासा
गुरुग्राम में एक युवक ने अपने अपहरण का झूठा मैसेज भेजकर पत्नी से 2 लाख की फिरौती मांग डाली. वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और युवक को ढूंढ निकाला.

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बारटेंडर ने कर्ज चुकाने के लिए अपने झूठे अपहरण का मैसेज भेजकर पत्नी से दो लाख की फिरौती की डिमांड की. इस बारे में गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को जानकारी दी कि एक बारटेंडर ने अपने अपहरण का फर्जीवाड़ा किया और अपनी पत्नी से कर्ज चुकाने के लिए 2 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पुलिस ने कहा कि आरोपी अनूप यादव के खिलाफ अब गुमराह करने और गलत सूचना देने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पत्नी ने अनूप यादव के अपहरण का मामला सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अनूप यादव की पत्नी ने रविवार रात को फिरौती के लिए मोबाइल फोन पर मैसेज आने के बाद अपहरण का मामला दर्ज कराया था. सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 364-ए के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी. कई घंटों की मशक्कत के बाद, पुलिस ने अनूप को आईएमटी चौक, मानेसर में ट्रेस कर लिया.
पूछताछ के दौरान अनूप यादव ने कबूला कि खुद मैसेज भेजकर मांगे थे पैसे
वहीं एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि, "पूछताछ के दौरान अनूप ने खुलासा किया कि उसका अपहरण किसी ने नहीं किया था बल्कि उसने खुद मैसेज भेजकर पैसे मांगे थे. " एसएचओ ने कहा है कि पुलिस को गुमराह करने व गलत सूचना देने पर अब अनूप यादव के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी."
ये भी पढ़े
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























