दिल्लीः कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर चालान कर रही थी फर्जी ASI, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी महिला बेरोजगार थी और उसने आसानी से पैसे पाने के लिए फर्जी चालान किए. उसके कब्जे से पुलिस की वर्दी, एक फर्जी चालान की किताब और 800 रुपये जब्त किए गए. महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

नई दिल्लीः खुद को दिल्ली पुलिस का सहायक उप निरीक्षक बताकर कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करने वालों का फर्जी चालान करने के आरोप में 20 वर्षीय एक युवती को पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान बाहरी दिल्ली के नांगलोई की रहने वाली तमन्ना जहां के रूप में हुई.
मास्क न पहनने वालों का कर रही थी चालान
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला बेरोजगार थी और उसने आसानी से पैसे पाने के लिए फर्जी चालान किए. पुलिस ने कहा कि तमन्ना ने पुलिस की वर्दी पहन ली और मास्क नहीं पहनने वालों और सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान करने लगी.
FAKE LADY ASI ISSUING COVID CHALLANS NABBED Tamanna Jahan couldn't outsmart HC Satish & CT Ashok/PS Tilak Nagar while issuing challans for COVID violations to the unsuspecting violators as ASI in fake uniform. Booked accordingly. @HMOIndia @LtGovDelhi @CPDelhi @ANI @DelhiPolice pic.twitter.com/2LfoeQW2S4
— DCP West Delhi (@DCPWestDelhi) August 13, 2020
कांस्टेबल को हुआ शक, तो सामने आई सच्चाई
उन्होंने कहा कि इलाके में गश्त के दौरान हेड कांस्टेबल सुमेर सिंह ने पाया कि तिलक नगर में एक महिला मास्क नहीं पहनने वालों का चालान कर रही है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिंह ने शक होने के बाद एक कांस्टेबल को सादे कपड़ों में बिना मास्क पहने भेजा तो आरोपी ने चालान का भुगतान करने को कहा.
बाद में पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि उसके कब्जे से पुलिस की वर्दी, एक फर्जी चालान की किताब और 800 रुपये जब्त किए गए. महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें
दिल्लीः लैब टेकनीशियन ने अस्पताल में किया नाबालिग लड़की से बलात्कार, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
बेंगलुरू हिंसा: येदियुरप्पा सरकार SDPI पर लगा सकती है प्रतिबंध, मामले में 6 FIR दर्ज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























