Wrestlers Protest: WFI के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ रेसलर्स का धरना जारी, अब तक क्या कुछ हुआ?
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर लगे यौन शोषण के आरोपों का अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है, जिसकी वजह से रेसलर्स का धरना जारी है.

Delhi Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर दिल्ली (Delhi) के जंतर-मंतर (Jantar-Mantar) पर दूसरे दिन भी गुरुवार को रेसलर्स का धरना जारी रहा. इसे लेकर लगातार रेसलर्स के साथ-साथ नेताओं की तरफ से प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. वहीं राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस (Congess) इस मामले को लेकर बीजेपी (BJP) सरकार को घेर रही है और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के इस्तीफ की मांग की जा रही है. फिलहाल इस मामले का अभी तक कोई हल नहीं निकल सका है, जिसकी वजह से रेसलर्स का धरना जारी है.
जानिए इस मामले में अब तक की बड़ी बातें...
- भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर कई आरोप लगाते हुए बुधवार को बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, रियो ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और राष्ट्रमंडल खेल पदक विजेता सुमित मलिक सहित 30 पहलवान जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे गए.
- बुधवार को शाम में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल धरने पर बैठे रेसलर्स से मुलाकात की. फिर उन्होंने ट्वीट किया, "अभी जंतर-मंतर जाकर देश की चैंपियन रेसलर्स से मिली. उन्होंने हमारे तिरंगे की शान बढ़ाई है. बड़े दुख की बात है कि उन्हें आज इस कड़ाके की सर्दी में सड़क पर बैठना पड़ रहा है. हम मजबूती से उनके साथ खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाएंगे. साथ ही मामले की जांच के लिए खेल मंत्रालय और पुलिस को नोटिस जारी किया है.
- पहलवान विनेश फोगट की ओर से रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह और कोचों के खिलाफ महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाने के बाद खेल मंत्रालय ने बुधवार को ही भारतीय कुश्ती महासंघ से अगले 72 घंटों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा.
- गुरुवार को खेल मंत्रालय के अधिकारियों और बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित चार पहलवानों के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला, क्योंकि प्रदर्शनकारी पहलवान प्रतिक्रिया से संतुष्ट नहीं थे. बजरंग पूनिया ने कहा, "उन्हें मंत्रालय से कोई 'संतोषजनक प्रतिक्रिया' नहीं मिली और बृज भूषण शरण सिंह के नेतृत्व वाले भारतीय कुश्ती महासंघ के भंग होने तक विरोध जारी रहेगा. हम न केवल बृज भूषण शरण का इस्तीफा चाहते हैं. हम महासंघ को भंग करने की भी मांग करते हैं. अगर केवल इस्तीफा दिया गया, तो यह अपने लोगों को फिर से बैठा लेंगे."
- वहीं विनेश फोगाट ने गुरुवार को कहा कि अगर सरकार यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कार्रवाई नहीं करती है तो महिला पहलवान उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करेंगी. उन्होंने कहा कि यह कल्पना करना मुश्किल है कि देश में महिला पहलवान सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने सरकार से दोषियों को सजा देकर सही मिसाल कायम करने का आग्रह किया. इस बीच राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता गीता फोगाट और उनकी बहन बबीता अपनी चचेरी बहन विनेश और उनके बहनोई बजरंग पुनिया के समर्थन में सामने आईं.
- 66 साल के बृज भूषण शरण सिंह करीब एक दशक से डब्ल्यूएफआई के प्रभारी हैं. उन्हें 2019 में तीन साल के कार्यकाल के लिए तीसरी बार डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया था. उन्होंने शीर्ष भारतीय पहलवानों की ओर से उनके खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, "अगर मेरे खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो मैं खुद को फांसी लगा लूंगा. जब मुझे पता चला कि पहलवान विरोध कर रहे हैं तो मुझे नहीं पता था कि आरोप क्या हैं. यह मेरे खिलाफ एक साजिश है, और इसमें एक बड़े उद्योगपति का हाथ है.
यह भी पढ़ें- 'LG साहब राजनीति छोड़कर कानून व्यवस्था पर ध्यान दें', स्वाति मालीवाल के साथ हुई घटना पर बोले CM केजरीवाल
Source: IOCL





















