कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा बयान, कहा- 'हम चाहते हैं कि पाकिस्तान से अच्छे संबंध हों लेकिन...'
Udit Raj On Pakistan: कांग्रेस नेता उदित राज ने भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर कहा कि हम पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन आतंकवाद और अच्छे संबंध साथ-साथ नहीं चल सकते.

कांग्रेस नेता उदित राज ने पाकिस्तान के साथ भारत के संबंधों को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमें पड़ोसी देश के साथ तभी अच्छे सबंध रखने चाहिए जब उसकी हरकतों में कोई सुधार नजर आए. उन्होंने जोर देते हुए ये भी कहा कि आतंकवाद और अच्छे संबंध साथ-साथ नहीं चल सकते हैं.
दिल्ली में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, "हमें पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध तभी रखने चाहिए, जब पाकिस्तान का व्यवहार सुधरे. हम अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन आतंकवाद और अच्छे संबंध साथ-साथ नहीं चल सकते, इसलिए ये तो पाकिस्तान पर भी निर्भर करता है."
Delhi: On maintaining good relations with Pakistan, Congress leader Udit Raj says, "We should keep good relations with Pakistan, only if Pakistan’s behavior improves. We do want to maintain good relations with our neighbors, but terrorism and good relations cannot go hand in… pic.twitter.com/i8lOgYZRwj
— IANS (@ians_india) July 26, 2025
'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर उदित राज ने क्या कहा था?
इससे पहले पिछले महीने जून में कांग्रेस नेता उदित राज ने पहलगाम आतंकी हमला और 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था, ''ऑपरेशन सिंदूर से पहले पाकिस्तान की जनता पीएम मोदी को अपना आदर्श मानती थी. पाकिस्तान के मीडिया में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ होती थी, लेकिन, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पीएम मोदी का मजाक उड़ाया जा रहा.''
उन्होंने आगे कहा, ''पाकिस्तान हमारे बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. जब पाकिस्तान के मीडिया में मोदी के पक्ष में बातें होती थी, तो यही लोग कहते थे कि 'देखो पाकिस्तान की मीडिया भी मोदी भक्त हो चुकी है' और जब बुराई होती है, तो ये लोग चिढ़ जाते हैं.''
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत के साथ कोई देश नहीं'
उन्होंने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा था, ''ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत के साथ दुनिया का कोई देश नहीं है. यह सच्चाई बोलना क्या देश विरोधी है? आखिर हम कहां चूक गए. एक समय ऐसा था जब 26/11 आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पूरी दुनिया में अलग-थलग हो चुका था. लेकिन, आज हम लोग अलग-थलग हो चुके हैं. आईएमएफ की तरफ से पाकिस्तान को आर्थिक सहायता दी जा रही है. उससे कहा जा रहा है कि जाकर भारत के साथ लड़ो.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















