राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें वजह
Swati Maliwal Detained: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के आगे कूड़ा डाल रही थीं.

दिल्ली पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया. वो आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा डालकर विरोध प्रदर्शन कर रही थीं. गुरुवार (30 जनवरी) को स्वाति मालीवाल एक गाड़ी में कूड़ा भड़कर अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर पहुंचीं. यहां उन्होंने गाड़ी खड़ी की और कूड़ा डालना शुरू कर दिया. उनके समर्थकों ने हाथ में तख्तियां पकड़ी हुई थीं जिस पर 'दिल्ली से कूड़ा हटाओ' जैसे नारे लिखे थे.
दिल्ली सरकार पर हमला बोलती रही हैं स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल दिल्ली की सरकार पर हमला बोलती रही हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहायक विभव कुमार आरोप लगाए थे. पार्टी से उनकी नाराजगी बढ़ गई. विभव कुमार को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. राज्यसभा सांसद ने आरोप लगाया कि दिल्ली कूड़े का ढेर बन चुका है.
सोशल मीडिया पर स्वाति मालीवाल ने किए कई पोस्ट
अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर कई पोस्ट भी किए थे. इसमें कूड़े से भरी गाड़ियां देखी जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि वो डरने वाली नहीं हैं. उन्होंने तीन गाड़ियों में कूड़ा भरा था और आप के राष्ट्रीय संयोजक के आवास के बाहर फेंकने पहुंची थीं. मीडिया के कैमरों के सामने उन्होंने कूड़ा डालना शुरू किया. कुछ देर बाद ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले राजधानी का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. विरोधी आम आदमी पार्टी हमलावर हैं. वहीं आप का दावा है कि दिल्ली की जनता एक बार फिर उन पर भरोसा जताएगी. दिल्ली में मुख्य मुकाबले में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस है. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी. बीजेपी ने आठ सीटों पर कामयाबी हासिल की थी. कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल सकी थी.
'अगर धर्म के नाम पर वोट लेने हैं तो बंद कर दो स्कूल', ABP शिखर सम्मेलन में बोले कन्हैया कुमार
Source: IOCL





















